Affiliate marketing | Affiliate marketing for amazon | details of affiliate marketing in Hindi 10

Affiliate marketing ,  दोस्तों आप ने कभी न कभी कुछ न कुछ ऑनलाइन प्रोडक्ट तो मंगवाया होगा। या फिर आपके दोस्त और परिचित भी ऑनलाइन शॉपिंग करते होंगे।

वैसे भी आपने देखा होगा की अभी कोरोना की वजह से ऑनलाइन शॉपिंग का ट्रेंड जोरो पर है । आप को जो भी प्रोडक्ट मंगवाना होता है बस आपको उसे ऑनलाइन प्लेटफार्म से आर्डर कर देना होता है । और ये प्रोडक्ट आप तक पूरी सुरक्षा के साथ पहुंचा दिया जाता हैं ।

कोरोना की कई लोगो नई नोकरिया चली गई और कइयों को अब जॉब ढूंढने में मुश्किल हो रही है इस कारण आजकल लोग ऑनलाइन बिज़नेस और ऑनलाइन एअर्निंग के तरीके दूंदते रहते है । मेने अपने ब्लॉग पोस्ट में ऐसे ही कई genuine तरीकों के बारे में लिखा हुवा है जैसे की ब्लॉगर के बारे में और यूट्यूब के बारे में । साथ ही मेने एक बहुत अच्छी फ्रीलांसिंग जॉब के बारे में भी ब्लॉग लिखा हुवा है। आप उन्हें भी एक बार जरूर पढें ।

आज इस ब्लॉग में हम आपको affiliate  मार्केटिंग के बारे में विस्तार से बताया हैं।

Affiliate marketing क्या है?

affiliate marketing:- एफिलिएट मार्केटिंग में आपको ऑनलाइन प्लेटफार्म पर जो प्रोडक्ट होता हैं। उस प्रोडक्ट को प्रमोट करके बेचने पर आपको वो प्लेटफार्म अपने प्रॉफिट में से कुछ प्रतिशत आपको देता है इसे ही affiliate मार्केटिंग कहते हैं ।

Affiliate marketing, affiliate marketing for amazon, meesho

Affiliate marketing कौन कौन से प्लेटफार्म उपलब्ध करवाते हैं ?

Affiliate marketing बहुत से प्लेटफार्म उपलब्ध करवाते हैं जैसे की :- Amazon , flipkart, meesho , myntra  etc

ये सब प्लेटफार्म भरोसेमंद हैं और आपको अपने प्रोडक्ट्स बेचने के लिए बहुत अच्छा कमीशन देते हैं । तथा इन प्लेटफार्म पर ओरिजनल और अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट्स ही होते हैं । जिसके कारण customer bhi इनसे प्रोडक्ट खरीद ने में नहीं हिचकिचाते हैं।

Affiliate marketing में काम कैसे किया जाता है?

Affiliate marketing में पैसे कमाने के लिए सबसे पहले ऊपर दिए गए किसी भी एक प्लेटफार्म पर रजिस्ट्रेशन करना होता हैं । रजिस्ट्रेशन में आपको अपनी डिटेल्स और बैंक अकाउंट डिटेल्स भरने होते हैं।

जब आपका इस पर रजिस्ट्रेशन कम्पलीट हो जाता हैं । तब आपको कोई प्रोडक्ट चुनना होता है जिससे आपको बेचना होता हैं ।

जब आप उस प्रोडक्ट को चुन लेते हैं तब आपको उस प्रोडक्ट की एक लिंक दी जाती हैं जिसे आपको अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म तथा यदि आपके पास कोई वेबसाइट है तो आपको उस पर शेयर कर देना होता हैं ।

जब कोई यूजर इस प्रोडक्ट (जिस की लिंक आपने अपने सोशल मीडिया और वेबसाइट पर शेयर कर रखी थी) पर क्लिक करता हैं और उस प्रोडक्ट को खरीद लेता हैं । तो तब आपका उस प्रोडक्ट का कमीशन आपके एफिलिएट अकाउंट में जमा कर दिया जाता हैं ।

इन प्लेटफार्म में जब आपके पास पर्याप्त बैलेंस हो जाता है तब आप उस बैलेंस को अपने बैंक अकाउंट में transfer कर सकतें है ।

कुछ प्लेटफार्म से पैसे निकलने के लिए एक लिमिट होती हैं , जब आप इस लिमिट के बराबर या इससे अधिक पैसा कमा लेते है तब आपको ऑटोमैटिक ये प्लेटफार्म एक तय दिन को पैसे आपके बैंक अकाउंट में भेज दिया जाता हैं।

तथा में आपको बता दू की इन प्लेटफार्म में हर प्रोडक्ट का कमिशन उन प्रोडक्ट की केटेगरी के हिसाब से पहले से ही तय होता हैं ।

Affiliate marketing से पैसे कैसे निकालें ?

जैसे की मेने आपको ऊपर बताया की कुछ प्लेटफार्म आपके द्वारा कमाए हुवे पैसे को निकलने के लिए एक लिमिट तय होती हैं ।

जब तक आप इनमे से पैसे नहीं निकल सकतें, जब तक की आपके द्वारा कमाए हुए पैसे इस तय सीमा के बराबर या इससे अधिक नहीं हो जाते ।

जब आपके पैसे तय सीमा के बराबर या अधिक हो जातें है तब या तो आपको ऑटोमैटिक ही पैसे ट्रांसफर कर दिए जाते है अन्यथा आपको खुद से फिर इन पैसों को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करना पड़ेगा ।

दोस्तों में आपको suggest करूंगा की आप अमेज़न और मीशो पर affiliate  मार्केटिंग करें । ये आपको बहुत अच्छा कमिशन देते हैं । तथा आपको इनके प्रोडक्ट बेचने में ज्यादा परेशानी भी नहीं होगी क्योंकि ये बहुत ट्रस्टेड प्लेटफार्म हैं ।

Amazon और meesho के Affiliate marketing में अंतर्

जहाँ एक तरफ अमेज़न में आपको प्रोडक्ट्स सेल करने के लिए एक लिंक provide की जाती हैं तथा उन प्रोडक्ट पर फिक्स कमिशन तय होता है । और ऐमज़ॉन पर पैसा निकलने के लिए एक तय सीमा और एक तय दिन होता हैं ।

वही दूसरी तरफ Meesho में आपको कोई लिंक प्रोवाइड नहीं की जाती है सिर्फ आप उस प्रोडक्ट के फोटो का इस्तेमाल कर कस्टमर सेल्ल करवाना पड़ता हैं जब कोई प्रोडक्ट आपके किसी कस्टमर को पसन् आता है है तब वो कस्टमर आपसे कांटेक्ट करता है और आपको उस कस्टमर के लिए प्रोडक्ट को कस्टमर द्वारा बताये गए एड्रेस पर ऑर्डर कर देना होता हैं ।

मीशो में आप अपना कमीशन हर प्रोडक्ट के लिए खुद निश्चित कर सकते हो ।

जब आप मीशो से कोई प्रोडक्ट अपने कस्टमर द्वारा बताये गए एड्रेस पर करते हो तो आपको खुद उस प्रोडक्ट को देने नहीं जाना होता हैं, बल्कि मीशो के डिलीवरी एजेंट्स ही उस प्रोडक्ट्स को डिलीवर करते हैं । साथ ही उस प्रोडक्ट के बॉक्स पर मीशो ki कोई ब्रांडिंग भी नहीं होती हैं ।

मीसो में आप ऐमज़ॉन से ज्यादा कमिशन कमा सकते हो ।

NOTE:- एफिलिएट मार्केटिंग के लिए आपके सोशल मीडिया प्लेटफार्म में एक अच्छी संख्या में फोल्लोवेर्स होने चाहिए ।

Affiliate marketing, affiliate marketing for amazon, meesho

दोस्तों आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा, हमे कमेंट करके जरूर बताये । ऐसे ही टिप्स एंड ट्रिक्स और ऑनलाइन एअर्निंग्स के लिए आप हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते हैं । और साथ ही आप हमारे ब्लॉग पोस्ट को अपने दोस्तों और प्रियजनों के साथ शेयर कर सकते हैं । इससे हमे आगे भी ऐसे ही अच्छे अच्छे ब्लॉग पोस्ट करने की प्रेरणा मिलती रहेगी ।

आपका धन्यवाद ।।

आप यह भी पढ़ें :-

Photomath, photomath se pese kese kmaye jate hai, 10 Online earning
Youtube Subscriber bdane ki tricks, Youtube pr free me subscriber kese bdaye
Blogging in hindi, 10 Concept of blogging in hindi
20 Fish oil benefits in Hindi, Machali ke tel ke fayde
SBI Apprentice Online Form 2021

Leave a Comment