benefits of wake up early in the morning | benefits of early morning wake up | subah jaldi uthne ke fayde

benefits of wake up early in the morning | benefits of early morning wake up | subah jaldi uthne ke fayde

आपने देखा होगा की हमारे दादा दादी अथवा हमारे बड़े सुबह जल्दी उठना पसंद करते है । क्योंकि उन्हें सुबह जल्दी उठने से होने वाले फायदों के बारे में पता होता है। आज हम अपने इसी ब्लॉग पोस्ट में सुबह जल्दी उठने के फायदे तो बताएंगे ही , उसके साथ आपको जल्दी केसा उठा जाये इसकी भी टिप्स बताएंगे ।

आपको पता हैं की रात में अथवा अँधेरे में हमारा शरीर में मेलाटोनिन नामक हार्मोन बनता हैं जिसके कारण हमे नींद आने लगती हैं । सोने की प्रकिर्या से हमारा शरीर से थकान दूर हो जाती हैं और हमारा शरीर अगली सुबह एक नई ऊर्जा के साथ काम करने को तैयार हो जाता है ।

जब हमारी आँखों पर रोशनी पड़ती है तो तब हमारा शरीर मेलटोनिन को कम करने लगता हैं , जिसकी वजह से हम जागने लगते है। जितना जरूरी जागना होता है उतना जरूरी सोना भी होता है , ताकि हमारा शरीर अच्छे से काम कर सके ।

Benefits of wake up early in the morning:-

benefits of wake up early in the morning | benefits of early morning wake up | subah jaldi uthne ke fayde

1. सुबह जल्दी उठने से आप अपने काम को अच्छे से कर पाते है जैसे की पढ़ाई करना । खासकर स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती की वो सुबह जल्दी उठकर पढ़ाई करें , क्योंकि सुबह के वक़्त सब कुछ शांत वातवरण होता है । इसकी वजह से कोई भी अपने काम में अच्छे से ध्यान लगाकर उसको पूरा कर सकता हैं ।

2. जब आप सुबह जल्दी उठ जाते हो तो आपके पास एक्स्ट्रा समय होता है , की आप अपने लिए अच्छा सा हेल्थी नास्ता बना सकते हो । यदि आप सुबह लेट उठते हो तो आप के पास इतना समय नहीं होता की आप अपने लिए नास्ता बनाये , इसकी वजह से फिर आपको बाहर नास्ता करना पड़ता है जो की आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है ।

3. यदि आप सुबह जल्दी उठते हो तो फिर आप अपने ऑफिस अथवा स्कूल जल्द ही पहुंच सकते हो , बिना ट्रैफिक में फसे ।

4. सुबह जल्दी उठने से आप ये प्लान कर सकते हो की आज आपको क्या क्या करना है । किसी भी काम को प्लान करके करने से आप उस काम को जल्दी और काफी अच्छे से पूरा कर सकोगे । इसकी वजह से आप तनाव से भी बचे रह सकते हो

5. जब आप सुबह जल्दी उठोगे तो आप के पास बहुत ज्यादा समय रहता है अपने काम को ख़त्म करने में । इसकी वजह से आपको थकान भी बहुत होगी । तो जब आप अपने बिस्तर पर सोने जाओगे तो आपको जल्द ही नींद आने लगेगी

6. सुबह जल्दी उठने से आप एक्सरसाइज और योगा के के लिए भी समय निकल पाओगे । जैसे की रस्सी कूदना , सुबह सुबह जल्दी उठकर मॉर्निंग walk  अथवा दौड़ , जिम में जाना इत्यादि कर सकते हो, जिसके आपका शरीर फिट भी रहेगा ।

7. सुबह जल्दी उठने वालो में रात को देर रात तक जागने वालो से ज्यादा ऊर्जा होती हैं । क्योंकि देर रात तक जागने से आपकी नींद पूरी नहीं होती हैं , और नींद पूरी न होने के कारन आपके शरीर को थकावट बनी रहती हैं । इसलिए कम से कम 6-7 घंटे की नींद निकलना अति आवश्यक होता हैं ।

8. सुबह जल्दी उठने की अच्छी आदत की वजह से आप अपने आपको ज्यादा आनंदित और खुश महसूस करोगे । क्योंकि सुबह जल्दी उठने से आप अपने वो सब काम कर पाते हो जो आप पहले नहीं कर पाते थे । ( benefits of wake up early in the morning | benefits of early morning wake up | subah jaldi uthne ke fayde )

9. सुबह जल्दी उतने से आपके पेट भी ठीक तरह से काम करता है । और साथ ही आपका दिमाग भी तेज होता हैं ।

10. सुबह जल्दी उठने पर आप सूरज की सुबह की किरणों , जो की हमारे सेहत के लिए फायदेमंद मानी जाती हैं को भी ले पाएंगे । हमारा शरीर सूरज की सवेरे वाली किरणों से विटामिन डी बनता है । सुबह सुबह धुप में कई सारे फायदे होते है ।

सुबह जल्दी कैसे उठे?

बहुत सारे लोगो को सुबह सुबह जल्दी उठने के फायदे तो पता होता है । लेकिन वो सुबह जल्दी नहीं उठ पाते है । इसका सबसे बड़ा कारण होता है अच्छे से नींद न लेना । ( benefits of wake up early in the morning | benefits of early morning wake up | subah jaldi uthne ke fayde )

1. आपने देखा होगा की बहुत सरे व्यक्ति रात रात को 12 बजे अथवा 2 बजे तक नहीं सोते है । और कुछ महाशय तो ऐसे होते है जो उठने के टाइम पर सोने जाते हैं । इसकी वजह से उनकी नींद पूरी नहीं हो पाती है । अब कुछ लोग कहते है की वो रात के बजाय दिन में सो लेते है ।

लेकिन में आपको बता दू की दिन में सोने से कई सारी बिमारियों को हम खुद न्योता दे देत्ते है । और दिन में हम अच्छे से सो भी नहीं पते है । अतः रात को ही सोना से हमरी नींद पूरी होती हैं ।

2. अब कुछ लोग कहेंगे की वो 10 बजे सोने चले तो जाते है लेकिन उनको नींद नहीं आती है । इसका एक और कारण हो सकता है की आपने शारीरिक काम कम किया हो , जब हमारे शरीर को थकान महसूस होती हैं तो हमे स्वतः ही नींद आने लगती है । अगर आपको भी ऐसी ही समस्या है तो आप को थोड़ा शारीरिक काम करना होगा । इसके लिए आप एक्सरसाइज कर सकते हैं ।

3. रात को नींद न आने का एक और बड़ा कारण ये होता है की हम सोने के समय भी टीवी , मोबाइल , लैपटॉप इत्यादि चलाते रहते है । क्योंकि इनसे निकलने वाली ब्लू लाइट हमारे शरीर में बनने वाले मेलाटोनिन हार्मोन को कम करने लगता है , इसके कारण हमे नींद नहीं आती हैं । ( benefits of wake up early in the morning | benefits of early morning wake up | subah jaldi uthne ke fayde )

इससे बचने के लिए सोने से एक घंटा पहले आप टीवी , मोबाइल , लेपटॉप इत्यादि को चलना बंद कर दे । आप इस बीच किताब पढ़ सकते है ।

benefits of wake up early in the morning benefits of early morning wake up subah jaldi uthne ke fayde
Photo by cottonbro from Pexels

4. सुबह जल्दी उठने की आदत बनाने के लिए पहले आप जिस समय उठते थे उससे आधा या एक घंटा उठने की कोशिश करें , इसके लिए अलार्म का उपयोग करें । फिर धीरे धीरे अपने इस टाइम को और बढ़ाते जाये । सुबह 4 बजे उठना हमारे शरीर के लिए सही माना जाता है ।

NOTE:- बीमार व्यक्ति को अतिरिक्त नींद लेना चाहिए । जबकि एक स्वस्थ व्यक्ति को कम से कम 6 से 7 घंटे की नींद लेनी चाहिए । ( benefits of wake up early in the morning | benefits of early morning wake up | subah jaldi uthne ke fayde )

आपको हमारा ये ब्लॉग पोस्ट केसा लगा कृपया हमे कमेंट करके जरूर बताये । यदि आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अपने मित्रों और प्रियजनों को अवश्य शेयर करें ।

आपका धन्यवाद।।

यदि आपकी हमसे कोई शिकायत अथवा कोई सुझाव हो या फिर आप प्रोमशन के लिए हमसे संपर्क करना चाहते हो तो आप हमे ईमेल अथवा कांटेक्ट फॉर्म के माधयम से संपर्क कर सकते हो ।

आप इन्हे भी पढ़े :-

Leave a Comment