Blogging in hindi | 10 Concept of blogging in hindi

Blogging in hindi:- आजकल लोग ऑनलाइन कमाई करने के तरीके ढूंढ़ते रहते है , जिसमे से एक सबसे अच्छा तरीका है ब्लॉग्गिंग और यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके पैसे कमाना । ये वो तरीके होते है जिसमे आप जिंदगी भर काम करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो ।

तो आज हम इस आर्टिकल में आपको ब्लॉग्गिंग के बारे में पूरी डिटेल्स से बताने जा रहे है । जो की इन तीन प्रश्नो में समाहित है । तो इस आर्टिकल को पूरा पड़े।

  1. ब्लॉग्गिंग क्या है ?
  2. ब्लॉगर कोन होता है ?
  3. ब्लॉग्गिंग कैसे की जाती है ?

1. ब्लॉग्गिंग क्या है ? Blogging kya hai ?(Blogging in hindi):-

ब्लॉग एक कौशल(skills) का समूह है जिसको संचित करके ब्लॉग लिखा जाता है ।

जब कोई किसी प्रश्न को इंटरनेट पर डालते हो तो जो जवाब आते है वो ब्लोग्स होते है । ब्लॉग्गिंग का उद्देश्य है की किसी व्यक्ति को वो हर इनफार्मेशन बताना होता है जिसके बारे में वो जानने के लिए इंटरनेट या गूगल पर प्रश्न पूछता है ।

2. ब्लॉगर कोन होता है ? (Blogging in hindi):-

आज कल कई लोग ब्लॉगर बनाना चाहते है और प्रसिद्ध होना चाहते है । तो आखिर में ब्लॉगर है क्या:-

ब्लोग्गेर्स वो होते है जो अपने जीवन के विचारो और सलाहों को शेयर करते है , वो कई तरह के विषयो में अपने विचार शेयर करते है जैसे की आर्ट, होम डिज़ाइन , टेक्नॉलजी , साइंस , शायरिया और जोक्स इत्यादि ।

ब्लोग्गेर्स कई जगह से डाटा को इकट्ठा करके और उनमे अपने ज्ञान से उनको सही से लिख करके एक आर्टिकल पर शेयर करते है ।

सीधी सरल भाषा में जो ब्लॉग कण्ट्रोल और चलता है वो ब्लॉगर कहलाता है ।

ब्लॉग्गिंग कैसे की जाती है? (blogging in hindi):-

अपने एक पर्सनल ब्लॉग को शुरू करने के लिए, सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग का नाम सोचना पड़ेगा , जिसे डोमेन कहते है । डोमेन आपके टॉपिक से रिलेटेड ही होना चाहिए । अब आपको ब्लॉग्गिंग शुरू करने के लिए एक प्लेटफार्म की जरूरत होगी । अगर आप अपने ब्लॉग को बिना कोई पैसा खर्च किये बनाना चाहते हो तो आपके लिए “blogger” सबसे बढ़िया प्लेटफार्म है, ये गूगल की तरफ से बिलकुल फ्री है ।

लेकिन यदि आप कुछ पैसे खर्च कर ब्लॉग्गिंग स्टार्ट खरना कहते है तो आपके लिए “wordpress” से अच्छा कोई और प्लेटफार्म नहीं है ।

Blogging in hindi
Blogging in hindi

डोमेन नाम और होस्टिंग लेना (blogging in hindi):-

डोमेन और होस्टिंग के लिए बहुत से अच्छे डोमेन नाम प्रोइडर है जैसे की Godaddy, Hostinger, bigrock इत्यादि । आप यहां से डोमेन और होस्टिंग दोनों खरीद सकते है ।

इसके बाद आपको कुछ जरुरी सेटअप करने होते है जायदा जानकारी के लिए आप ये वीडियो देख सकते हैं ।

ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखे ? (blogging in hindi):-

ब्लॉग पोस्ट लिखने से पहले आपको कुछ अनिवार्य पेज अपने वेबसाइट के लिए बनाने होते है जैसे की About us, Privacy Policy, Disclamer, and Term & Condition.

एक ब्लॉग पोस्ट कम से कम 600 शब्दो का होना चाहिए तथा ये आर्टिकल आपके द्वारा लिखा होना चाहिए मतलब की ये आपने कहि से कॉपी पेस्ट नहीं किया हो । यदि आप कॉपी पेस्ट करके आर्टिकल लिखते है तो गूगल एडसेन्स (Adsense) कभी भी आपकी वेबसाइट को approve  नहीं करेगा।

और यह भी पढ़े:-

1. 20 Fish oil benefits in Hindi, Machali ke tel ke fayde

2. SBI Apprentice Online Form 2021

ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाये ?(blogging in hindi):-

मेने एक वेबसाइट बना ली और उसपर अच्छे अच्छे आर्टिकल भी लिखे दिए लेकिन आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक नहीं रहा । ये सवाल हर एक नए ब्लॉगर का रहता है।

एक नए ब्लॉग पर ट्रैफिक बहुत कम आता है लेकिन जैसे जैसे वेबसाइट पुरानी होती जाती है उस पर ट्रैफिक आने लगता है । आप अपने हर ब्लॉग पोस्ट को अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर शेयर कर के आप अपने नए ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते है । हालाँकि ब्लॉग या वेबसाइट पर आर्गेनिक ट्रैफिक के लिए आपको SEO(Search engine  optimization) करना पड़ता है । साथ ही में आपको अपने कीवर्ड पर ध्यान देना होता है की कहि उस कीवर्ड पर SEO difficulty हाई तो नहीं।

आप अपने कीवर्ड की SEO check करने के लिए Ubersuggest  की मदद ले सकते है .

ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए ?(blogging in hindi):-

आप अपने ब्लॉग पर कई तरीकों से पैसे कमा सकते है:-

  • ब्लॉग पर एफिलिएट मार्केटिंग करके :- आप अपने ब्लॉग पर अमेज़न/ फ्लिपकार्ट के प्रोडक्ट को बेचकर एक अच्छेखासे पैसे कमा सकते है।
  • ब्लॉग पर दुसरो के प्रोडक्ट को प्रमोट करके :- आप अपने ब्लॉग पर किसी दूसरे की वेबसाइट प्रमोट करने या किसी का यूट्यूब चैनल प्रमोट करने अथवा अन्य कोई प्रोडक्ट प्रमोट करके आप पैसे कमा सकते है ।
  • ब्लॉग पर गूगल अद्सेंसे(Google Adsense) के द्वारा :-आप अपनी वेबसाइट/ब्लॉग पर गूगल के एड्स लगा क्र पैसे कमा सकते है हालाँकि इसके लिए आप के ब्लॉग पोस्ट बिना किसी कॉपी-पेस्ट के द्वारा लिखे गये हो और इस पर एक बहुत अच्छा ट्रैफिक भी आता हो ।
  • आप फेसबुक इंस्टेंट आर्टिकल (Instant article) का इस्तेमाल कर भी पैसे कमा सकते है।

Note:- आप फेसबुक इंस्टेंट आर्टिकल (Instant article) और गूगल अद्सेंसे(Google Adsense) दोनों का इस्तेमाल अपनी वेबसाइट पर एक साथ कर सकते है।

दोस्तों आपको हमारा ये आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो आप इससे अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर जरूर करे । और हां ऐसे ही आर्टिकल्स पड़ने के लिए हमारे ब्लॉग को आप बुकमार्क्स में सेव कर सकते है ।

Leave a Comment