credit card in indian bank |credit card details in hindi |credit card ke 15 fayde

credit card in indian bank |credit card details in hindi |credit card ke fayde:- अगर आप भी क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर रहे हो तो आपको इन बातो का ध्यान जरूर रखना चाहिए ।

आज हमारे इस आर्टिकल में क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरी डिटेल्स बताएंगे:-
1. क्रेडिट कार्ड क्या होता हैं।
2. क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में क्या अतंर होता है ?
3. क्रेडिट कार्ड की फीस और चार्जेज ?
4. secured और unsecured  क्रेडिट कार्ड क्या होता हैं ?
5. क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करते हैं ?
6. स्टूडेंट्स के लिए क्रेडिट कार्ड ?
7. क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान ?

क्रेडिट कार्ड क्या होता हैं। (credit card in indian bank):-

क्रेडिट कार्ड क्या होता हैं। :- आपको सीधे सीधे शब्दो में बताये तो क्रेडिट कार्ड एक तरह का लोन होता है । जिससे आपको कोई भी बैंक दे सकता हैं । जरूरी नहीं होता की उस बैंक अकाउंट में आपका सेविंग , करंट अथवा किसी भी प्रकार का अकाउंट हों ।

जब कोई बैंक आपको लोन देता हैं हैं तो एक फिक्स्ड अमाउंट और फिक्स्ड अवधि के लिए दिया जाता हैं , जबकि वहीँ क्रेडिट कार्ड में आपको महीने की एक लिमिट दी जाती हैं जो की आपके सिबिल अथवा बैंक के साथ आपके सम्बंद के आधार पर दिया जाता हैं।

क्रेडिट कार्ड की अमाउंट की लिमिट बैंक अपने हिसाब से घटा और बड़ा भी सकता हैं , अगर आप निश्चित समय के अंदर क्रेडिट कार्ड का बिल जमा करते हो तो ।

क्रेडिट कार्ड में की अवधि ( किसी में 45 दिन तो किसी में 50 दिन ) कोई ब्याज नहीं लिया जाता हैं । ये अवधि क्रेडिट कार्ड के प्रकार पर निर्भर करती हैं इसलिए कोई भी क्रेडिट कार्ड लेने से पहले उसकी बिल की अवधि के बारे में देख ले ।

क्रेडिट कार्ड के बिल को समय पर चुकाने पर आपसे कोई ब्याज नहीं लिया जाता हैं । लेकिन यदि अगर आप इसके बिल को देय तारीख (due date) के बाद जमा करते हो तो आपसे उसपर उस महीने का पूरा ब्याज और पेनल्टी तथा पेनल्टी पर ब्याज वसूल किया जाता हैं ।
अतः ये सुनिश्चित करें की आप अपने क्रेडिट कार्ड के बिल को समय पर जमा कर दे ।

क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में क्या अतंर होता है ?

क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में क्या अतंर होता है ?:- जैसा की हमने आपको बताया की क्रेडिट कार्ड एक तरह का लोन होता हैं जो आपको महीने की अवधी में दिया जाता है और उस अवधि में कोई ब्याज नहीं लिया जाता ।

जबकि डेबिट कार्ड के लिए आपके पास किसी भी बैंक में किसी भी प्रकार का अकाउंट होना चाहिए । और इसमें आपसे कोई ब्याज नहीं लिया जाता बल्कि उन पैसो जितने आपके अकाउंट में हैं उस पर ब्याज दिया जाता हैं ।

क्रेडिट कार्ड से जितना पैसा आप खर्च करेंगे उसको आपको महीने के अंत में चुकाना होता है , वही डेबिट कार्ड में आप अपने अकाउंट में जमा पैसे को ही खर्च कर पाएंगे ।

क्रेडिट कार्ड में खर्च किये गए पैसे एक तरह से बैंक के पैसे होते हैं जबकि वही डेबिट कार्ड में खर्च किये गए पैसे आपके स्वयं के पैसे होते हैं।

क्रेडिट कार्ड के बिल को अगर समय पर नहीं चुकाया जाता है तो उस पर आपको भरी भरकम ब्याज देना पड़ता हैं जानकी डेबिट कार्ड में ऐसा कुछ नहीं होता हैं ।

डेबिट कार्ड से आप पैसे का एटीएम से विथड्रॉ ( निकाल ) सकते हो , जबकि वही क्रेडिट कार्ड में एटीएम से विथड्रॉ ( निकाल ) करने पर आपको उसी दिन से ब्याज लगना शुरू हो जाता है जिस दिन अपने पैसे निकाले हों ।

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर आप किसी भी सामान ( जैसे की T.V., फ्रिज, मोबाइल, और भी बहुत कुछ ) को EMI  पर बहुत ही काम ब्याज में खरीद सकते हो । और वही कुछ प्लेटफार्म ( जैसे की ऐमज़ॉन, फ्लिपकार्ट इत्यादि ) पर no cost  EMI  ऑफर के तहत बिना ब्याज पर कोई भी सामान emi पर खरीद सकते हो ।

हालाँकि डेबिट कार्ड की मदद से भी आप किसी भी सामान को आप EMI पर खरीद सकते हो । लेकिन ये सुविधा बैंक के द्वारा चुनिंदा कस्टमर को ही दी जाती हैं ।

क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड दोनों पर ही सालाना फीस ली जाती है , हलांकि कुछ कार्ड पर ये फीस माफ़ कर दी जाती है और कुछ कार्ड जिंदगी भर के लिए फ्री भी दिए जाते हैं । (credit card in indian bank |credit card details in hindi |credit card ke fayde)

क्रेडिट कार्ड की फीस और चार्जेज ?

credit card in indian bank |credit card details in hindi |credit card ke fayde

credit card in indian bank |credit card details in hindi |credit card ke fayde:- क्रेडिट कार्ड पर बैंक द्वारा कुछ चार्जेज और फीस वसूल की जाती हैं जिनके बारे में आपको जानना बेहद जरूरी होता हैं ।

हर क्रेडिट कार्ड की फीस और चार्जेज उस क्रेडिट कार्ड के प्रकार के ऊपर निर्भर करता हैं । अतः किसी भी क्रेडिट कार्ड को लेने से पहले आप उसकी फीस और चार्जेज को जरूर देखें

हमारे द्वारा बताये गए फीस और चार्जेज एक उदहारण हैं जिससे की आपको समझने में आसानी हो। आप जिस किसी भी बैंक का क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हो, आप उसके फीस और चार्जेज को उस्सकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पता कर सकतें हैं ।

क्रेडिट कार्ड पर एक फिक्स्ड एनुअल फीस ( सालाना फीस ) ली जाती हैं जो की उस क्रेडिट कार्ड पर निर्भर करती हैं । ये सालाना फीस माफ़ भी की जा सकती हैं यदि आप बैंक द्वारा निर्धारित लिमिट के ऊपर खर्च करते हो ।

जैसे की sbi  के सिम्पली क्लिक कार्ड की सालाना फीस 499/- रूपए है । लेकिन अगर आप सालभर में 1,00,000/- रूपए खर्च कर देते हो तो ये फीस माफ़ कर दी जाती हैं ।

समय पर क्रेडिट कार्ड का बिल जमा नहीं करने पर आपसे 2% से लेकर 3% अथवा 4% तक का महीने के हिसाब से ब्याज वसूल किया जाता हैं और इस पर पेनल्टी और पेनल्टी पर भी ब्याज लिया जाता हैं । सालाना ये ब्याज 24% से 36% अथवा 48% हो सकता हैं ।

क्रेडिट कार्ड पर एटीएम से पैसे निकलने पर ब्याज और फीस ली जाती हैं ।
क्रेडिट कार्ड की महीने की तय लिमिट से ऊपर पैसे खर्च करने पर अलग से फीस और चार्जेज लिया जाता हैं । (credit card in indian bank |credit card details in hindi |credit card ke fayde)

Secured और Unsecured  क्रेडिट कार्ड क्या होता हैं ?

बैंक द्वारा दो तरह से आपको क्रेडिट कार्ड दिए जाते हैं । पहला Secured  क्रेडिट कार्ड और दूसरा unsecured  क्रेडिट कार्ड ।

Secured क्रेडिट कार्ड :- सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड एक ऐसा कार्ड होता हैं जो आपको FD (fixed deposit) के आधार पर दिया जाता हैं ।
इसमें दी जाने वाली क्रेडिट कार्ड की लिमिट आपके द्वारा जमा की गयी FD के 80 से 90 प्रतिशत दी जाती हैं।

हलांकि आप तब तक इस fd को नहीं तुड़वा सकते जब तक की आप इस पर दिए गए क्रेडिट कार्ड को उपयोग करेंगे । यदि आपको इस fd  को तुड़वाने के लिए आपको अपना क्रेडिट कार्ड बैंक को सुपर्द करना होगा ।

Secured क्रेडिट कार्ड की लिमिट फिक्स्ड ही रहती हैं इसको बैंक द्वारा बढ़ाया नहीं जाता हैं ।

Unsecured  क्रेडिट कार्ड:- Unsecured  क्रेडिट कार्ड में आपको किसी भी प्रकार का कोई पैसा जमा नहीं करना पड़ता हैं ।

ये कार्ड आपको अपने सिबिल स्कोर अथवा आपके इनकम के अनुसार दिया जाता हैं और उसी अनुसार ही इसकी लिमिट भी तय होती हैं ।

हालाँकि कुछ बैंक जैसे की hdfc  बैंक, icici  बैंक इत्यादि अपने चुनिंदा ग्राहकों को pre-approved ऑफर देते हैं , जिसमे आपको किसी भी प्रकार का कोई इनकम अथवा सिबिल स्कोर की आवश्यकता नहीं होती हैं

Unsecured  क्रेडिट कार्ड की महीने की लिमिट बैंक द्वारा बढ़ाई जा सकती हैं बशर्ते आपको अपने क्रेडिट कार्ड के बिल को समय पर जमा करना होता हैं ।

क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करते हैं ?

क्रेडिट कार्ड के लिए आप ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन भी अप्लाई कर सकते हो । अगर आप Unsecured  क्रेडिट कार्ड के लये अप्लाई क्र रहे हो तो, आपको कुछ जरूरी डॉक्युमेंट को रेडी रखना होता हैं जैसे की payslip (यदि आप जॉब करते हो तो) , अथवा आपका itr (यदि आप बिज़नेस करते हो तो)
(credit card in indian bank |credit card details in hindi |credit card ke fayde)

और सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड के लिए किसी भी तरह का कोई डॉक्यूमेंट जमा करने की कोई आवशयकता नहीं होती हैं बस आपको fd  करनी होती हैं ।

ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको उस बैंक की वेबसाइट में जाना होता है जिस बैंक का आप क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हो ।

अब आपको उस पर उपलब्ध क्रेडिट कार्ड जिसके लिए अप्लाई करना चाहते हो उसे सेलेक्ट कर जरूरी इनफार्मेशन भरकर और डॉक्युमेंट सबमिट करना होता हैं ।

इसके बाद बैंक की तरफ से आपको वेरिफिकेशन के लिए कॉल किया जाता हैं और जब वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा हो जाता हैं तो आपका क्रेडिट कार्ड आपके दिए गए पते पर भेज दिया जाता हैं ।

ऑफलाइन क्रेडिट कार्ड का भी अप्लाई करने का तरीका बिलकुल सामान होता हैं, बस इसमें आपको बैंक जाकर डाक्यूमेंट्स सबमिट करना होता हैं ।

स्टूडेंट्स के लिए क्रेडिट कार्ड ?

चूँकि स्टूडेंट के पास कोई सिबिल स्कोर नहीं होता हैं और न ही वो कही जॉब कर रहे होते हैं तो उनके पास किसी भी तरह का कोई इनकम डॉक्युमनेट्स नहीं होता है ।

इसलिए स्टूडेंट्स को क्रेडिट कार्ड लेने में समस्या होती हैं । लेकिन आप यदि आपके पापा, मम्मी अथवा आपके भाई के पास क्रेडिट कार्ड है तो उस क्रेडिट कार्ड में add-on की सुविधा से आप क्रेडिट कार्ड ले सकते है ।

हलांकि इस add-on क्रेडिट कार्ड की लिमिट ओरिजनल कार्ड की लिमिट का कुछ भाग होती हैं । जैसे की यदि आपके पापा के पास कोई क्रेडिट कार्ड हैं और उस कार्ड ली लिमिट 50,000/- रूपए हैं और उस आपके पापा आपको add-on सुविधा की मदद से क्रेडिट कार्ड दिला देते हैं
अब आपके पापा इस add-on कार्ड पर 10,000 की लिमिट तय करते है तो आप सर महीने में 10,000/- रूपए ही खर्च कर सकते हो और वही अब आपके पापा ओरिजनल कार्ड पर 40,000/- रूपए खर्च कर सकते हैं ।

स्टूडेंट किसी भी बैंक में जाकर fd  करवाकर secured क्रेडिट कार्ड ले सकतें हैं । इससे आपको ये फायदा मिलेगा की आपका सिबिल स्कोर बनने लगेगा ।
जब आपके पास अच्छा सिबिल स्कोर होगा तो फिर आप किसी भी बैंक से unsecured  क्रेडिट कार्ड बड़ी आसानी से ले पाओगे । (credit card in indian bank |credit card details in hindi |credit card ke fayde)

क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान ( credit card ke fayde aur nukshan):-

credit card in indian bank |credit card details in hindi |credit card ke fayde

credit card ke fayde:- दोस्तों आप क्रेडिट कार्ड के बहुत फायदे होते हैं । इससे पैसे खर्च करने पर आपको कई प्रकार का कैशबैक, डिस्काउंट इत्यादि मिलता हैं । दोस्तों अगर आप क्रेडिट कार्ड को सही तरिके से उपयोग करेंगे तो आपको कोई नुकशान नहीं होगा ।

  • क्रेडिट कार्ड में आप बिना ब्याज के 40-50 दिनों तक अथवा बिल बनने तक पैसे खर्च कर सकतें हो |
  • क्रेडिट कार्ड की मदद से आप किसी भी सामान को किस्तों में ले सकते हों |
  • क्रेडिट कार्ड पर आपको अमेज़न , फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफार्म से शॉपिंग करने पर बहुत बढ़िया डिस्काउंट मिल जाता हैं |
  • इससे पैसे खर्च करने पर बैंक द्वारा भी आपको कैशबैक मिलता हैं |
  • क्रेडिट कार्ड पर कुछ प्लेटफार्म पर बिना ब्याज के (नो कॉस्ट इमआई )के तहत किसी भी सामान को किस्तों में खरीद सकतें हों|
  • क्रेडिट कार्ड के बिल का समय पर भुगतान करने पर आपका सिबिल स्कोर अच्छा होता हैं |
  • यदि आप इसके बिल को समय पर जमा नहीं करते हो तो तब आपको भरी भरकम ब्याज और पेनल्टी चुकानी होती हैं |
  • क्रेडीट कार्ड का इंट्रेस्ट रेट अन्य किसी भी लोन से ज्यादा रहता हैं | अतः इससे बचने के लिए समय पर ही अपने बिल का भुगतान करें |
  • क्रेडिट कार्ड से आपको कभी भी एटीएम से पैसे नहीं निकलने चाहिए |
  • अगर आप क्रेडिट कार्ड का सही इस्तेमाल करते हो तो आपको किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा |
  • क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेंट कभी भी चेक अथवा D.D. से ना करें , क्योंकि इन्हे क्लियर होने में कभी कभी ज्यादा समय लग सकता हैं और हो सकता है आपका चेक बिल की देय डेट के बाद क्लियर हो .

दोस्तों क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बड़े ध्यान से और समय पर ही या समय से पहले बिल का भुगतान कर दे । आप बैंक की क्रेडिट कार्ड की एप्लीकेशन अथवा CRED  App  में ऑटो पेय पे ऑप्शन को ऑन रखे ।

जिससे की जब भी आपके क्रेडिट कार्ड का बिल बनेगा तो ये उसी दिन आपके बिल की पेमेंट कर देगा ।

दोस्तों आपको हमारा ये आर्टिकल केसा लगा, कृपया करके हमे कमेंट करके जरूर बताये । और यदि आपके कोई सुझाव अथवा कोई शिकायत हो या फिर आप कोई अपने किसी प्रोडक्ट अथवा वेबसाइट या फिर यूट्यूब जैसे अन्य प्रोमशन करवाना चाहते हो तो आप हमे हमारी ईमेल id  अथवा कांटेक्ट फॉर्म की मदद से कांटेक्ट कर सकतें हैं ।
आपका धन्यवाद ।।

आप हमारे कुछ अन्य पोस्ट यहां से पढ़ सकतें हैं :-
1. Cryptocurrency,Cryptocurrency details in hindi, Cryptocurrency me invest kese kren
2. Affiliate marketing, Affiliate marketing for amazon, details of affiliate marketing in Hindi 10
3. Photomath, photomath se pese kese kmaye jate hai, 10 Online earning
4. Youtube Subscriber bdane ki tricks, Youtube pr free me subscriber kese bdaye
5. Blogging in hindi, 10 Concept of blogging in hindi
6.Electric vehicles in india | electric vehicle subsidy | इलेक्ट्रिक व्हीकल्स खरीदना हुवा आसान

Leave a Comment