Cryptocurrency | Cryptocurrency details in hindi | Cryptocurrency me invest kese kren

Cryptocurrency:- दोस्तों आपने आजकल क्रिप्टोकोर्रेंसी के बारे में बहुत बार सुना होगा और शायद आपके किसी दोस्त अथवा आपके किसी जान पहचान वाले ने इसपर इन्वेस्ट करके पैसे कमा रहा हो और । और इसलिए आपके मन में भी इसमें कुछ पैसे इन्वेस्ट करने का विचार कर रखा हो ।

पर एक बार cryptocurrency में इन्वेस्ट करने से पहले आप हमारे द्वारा लिखे गए इस आर्टिकल को ज्ररूर पढ़ ले । इसमें हमने cryptocurrency के बारे में विस्तार से बताया हुवा है और इसके फायदे और नुक़सान से आपको हम पहले ही अवगत करा दे ।

Cryptocurrency kya hai ?

Cryptocurrency के डिजिटल करेंसी होती है जिसका कोई फिजिकल अस्तित्व नहीं होता है। ये करेंसी हमारे देश में चलने वाली मुद्रा से बहुत अलग होती है , जैसे की आप डॉलर अथवा रुपये के मदद से किसी वस्तु को खरीद सकते हो, लेकिन फ़िलहाल क्रिप्टोकोर्रेंसी से आप किसी वस्तु को किसी दुकान और मॉल में जाकर नहीं करोड़ सकते ।

क्रिप्टोकोर्रेंसी म्यूच्यूअल फंड्स और स्टॉक मार्किट से बिलकुल अलग है ।

हालाँकि अभी आप इसकी मदद से ऑनलाइन जाकर खरीद सकते हो , लेकिन इसकी सुविधा भी अभी कुछ ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध हैं।

अभी कुछ देशों में इस पर इन्वेस्ट करना इललीगल मन जाता है और कुछ देशों में आप इन्वेस्ट तो कर सकतें हो लेकिन यदि आपके साथ कोई फ्रॉड होता है तो उस देश की सरकार आपकी कोई मदद नहीं करेगी और वहीं कुछ देश में ये पूरी तरह से लीगल और सेफ है ।

भारत में Cryptocurrency लीगल तो है इसका मतलब हैं की आप भारत में Cryptocurrency को खरीद तो सकतें हो , लेकिन यदि आपके साथ कोई फ्रॉड होता है तो भारत सरकार आपकी कोई मदद नहीं करेगी ।

Cryptocurrency,Cryptocurrency details in hindi, Cryptocurrency me invest kese kren,

Cryptocurrency के प्रकार:-

Cryptocurrency के कई सारे प्रकार है जैसे की बिटकॉइन (BTC), एथेरेयम (ETH), Dogecoin(DOGE), बिटकॉइन cash ABC(BCHA), ,Tether (USDT) इत्यादि ।

आप इनमे से किसी में भी अपने पैसो का इन्वेस्ट कर सकतें है । लेकिन इन्वेस्ट करने से पहले उस करेंसी की कम से कम एक साल की हिस्ट्री देखें , इससे ये पता चलता है की इस करेंसी में कितना उतर चढ़ाव आता रहता हैं ।

Cryptocurrency में इन्वेस्ट कैसे करें ?

Cryptocurrency में इन्वेस्ट करने के लिए कई सारी एप्लीकेशन उपलब्ध है , जिससे की आप अपने पैसों को बड़ी आसानी से किसी भी डिजिटल करेंसी में इन्वेस्ट कर पाएंगे ।

आप Cryptocurrency में इन्वेस्ट करने के लिए Coinswitch, WazirX, Zebpay, CoinDCX  इत्यादि , लेकिन में आपको suggest  करूंगा की आप Coinswitch, और WazirX में से किसी एक से ही Cryptocurrency  में ट्रेडिंग करें ।

अगर आप बिगिनर है और आपको Cryptocurrency  में ट्रेड करने के बारे में बहुत कम ज्ञान है तो में आपको Coinswitch app का इस्तेमाल करने का सुझाव दूंगा। क्योंकि यूजर इंटरफेरेंस बहुत अच्छा है । आप इससे बहुत आसानी से अपने पैसों को ट्रेडिंग पर डाल सकतें है और जब चाहे आप इसमें से अपने पैसे को निकल सकते हो ।

और वहीं WazirX में आपको पूरी डिटेल्स से किसी भी क्रिप्टोकोर्रेंसी के बारे में बताया जाता हैं । इसको समझने में आपको थोड़ी कठिनाई आ सकती हैं लेकिन इसे भी एक विकल्प के रूप में चुन सकतें हो ।

Cryptocurrency,Cryptocurrency details in hindi, Cryptocurrency me invest kese kren,

Cryptocurrency में Limit order क्या होता हैं?

आजकल बहुत सारी एप्लीकेशन आपको दो तरह के ऑप्शन उपलब्ध करवाती है ,

1. जब आप किसी क्रिप्टोकोर्रेंसी को खरीदते हो तब आप को दो ऑप्शन दिए जाते है ,


(i.) मार्किट प्राइस :- इसमें आप जब क्रिप्टोकोर्रेंसी खरीदते हैं तब आपको उस वक्त जो भी प्राइस चल रही होतीं है , आपको उतनी रकम की क्रिप्टोकोर्रेंसी दे दी जाती हैं ।


(ii.) लिमिट आर्डर :- इसमें जब आप कोई क्रिप्टोकोर्रेंसी खरीदते हो तब आपको ये सुविधा दी जाती है की आप अपनी उस करेंसी को खरीदने के लिए अपनी खुद की प्राइस सेट कर सकतें हो । जैसे की आप करेंसी A  पर 1,000 रूपए की ट्रेडिंग करना चाहते हो और आपने उस करेंसी को खरीदने के लिए लिमिट लगाई 1,500,00 रुपयों की और अभी वर्तमान में उस करेंसी की कीमत 1,55,000 रूपए हैं । अब जब तक आपका आर्डर पूरा नहीं होगा , जब तक की उस करेंसी की कीमत आपके द्वारा लगाए गए लिमिट आर्डर के बराबर न आ जाएँ ।

2. जब आप किसी क्रिप्टोकोर्रेंसी को बेचते हो तब भी आप को दो ऑप्शन दिए जाते है ,

(i.) मार्किट प्राइस :- इसमें आप जब क्रिप्टोकोर्रेंसी बेचते हैं तब आपको उस वक्त जो भी प्राइस चल रही होतीं है , उस वक्त तक की क्रिप्टोकोर्रेंसी की कीमत दे दी जाती हैं ।

(ii.) लिमिट आर्डर :- इसमें जब आप कोई क्रिप्टोकोर्रेंसी बेचते हो तब आपको ये सुविधा दी जाती है की आप अपनी उस करेंसी को बेचते के लिए अपनी खुद की प्राइस सेट कर सकतें हो । जैसे की आपने करेंसी B  पर 1,000 रूपए की ट्रेडिंग कर रखी है और उस करेंसी को बेचना कहते हो । आपने उस करेंसी को बेचने के लिए लिमिट लगाई 1,500,00 रुपयों की और अभी वर्तमान में उस करेंसी की कीमत 1,00,000 रूपए हैं । अब जब तक आपका आर्डर पूरा नहीं होगा , जब तक की उस करेंसी की कीमत आपके द्वारा लगाए गए लिमिट आर्डर के बराबर न आ जाएँ ।

 

Cryptocurrency में इन्वेस्ट करने के फायदे और नुकसान:-

अगर आप Cryptocurrency में ट्रेडिंग करना चाहते हो तो आपको इसके कुछ तथ्यों के बारे में जान लेना आवश्यक है ।

  • क्रिप्टोकोर्रेंसी एक हाई रिस्क फैक्टर हैं .
  • क्रिप्टोकोर्रेंसी में ट्रेड करने से पहले उस करेंसी की कम से कम पिछले वर्ष की पर्फोमन्स का ध्यान रखें.
  • क्रिप्टोकोर्रेंसी भारत में लीगल तो है लेकिन इसके कण्ट्रोल के लिए कोई कानून नहीं हैं इसलिए यदि आपके साथ कोई फ्रॉड हो जाता है तो सीधे सीधे आप ही जिम्मेदार होंगे भारत सरकार की तरफ से आपको कोई मदद और न कोई मुआवजा मिलेगा .
  • क्रिप्टोकोर्रेंसी में ट्रेड करने से पहले ये ध्यान रखे की आपको उस करेंसी को कम कीमत पर ही खरीदें और जब इसकी कीमत ज्यादा हो और आपको लगे की इस से ज्यादा इसकी कीमत नहीं बढ़ेगी और इसकी कीमत गिर सकती है तो तब आपको उस करेंसी को बेचकर आपने पैसा वापिस निकल लेना चाहिए और जब वापिस इसकी कीमत बहुत कम हो जाये तो आप इसे फिर से खरीद कर उसकी प्राइस का बढ़ाने का इंतज़ार करें .
  • क्रिप्टोकोर्रेंसी में ट्रेडिंग करते वक्त आप अपना धैर्य बनाये रखे .
  • बहुत सारी वेबसाइट और एप्लीकेशन आपको लिमिट आर्डर की सुविधा प्रदान करती है .
  • क्रिप्टोकोर्रेंसी में ट्रेडिंग करना एक जोखिम भरा होता है इसमें आपको फाइनेंसियल लोस्स (पैसे डूबना )सकते हैं इसलिए आपको थोड़ी समझदारी से ही इसमें ट्रेडिंग करना चाहिए .

दोस्तों आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा, कृपया हमें कमेंट करके जरूर बताये । और यदि आप को इस आर्टिकल से थोड़ी बहुत भी हेल्प मिली हो तो कृपया करके इसे अपने दोस्तों और प्रियजनों के साथ जरूर शेयर करें क्योंकि शेयर करने से ही नॉलेज बढ़ती हैं ।

हमारे इस आर्टिकल को पड़ने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद ।।

आप इन्हे भी पढ़ें:-

1. Affiliate marketing, Affiliate marketing for amazon, details of affiliate marketing in Hindi 10
2. Photomath, photomath se pese kese kmaye jate hai, 10 Online earning
3. Youtube Subscriber bdane ki tricks, Youtube pr free me subscriber kese bdaye
4. Blogging in hindi, 10 Concept of blogging in hindi
5. 20 Fish oil benefits in Hindi, Machali ke tel ke fayde

Leave a Comment