e-Rupi | e-rupi kya hai | e-rupi details in hindi

e-Rupi | e-rupi kya hai | e-rupi details in hindi:-

आपने देखा होगा की भारत में नोटबंदी के बाद डिजिटल पैमेंट पर ज्यादा जोर दिया गया । हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में इस डिजिटल पेमेंट की क्रांति को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में e-Rupi प्लेटफार्म को लांच किया हैं ।

चूँकि अभी बहुत सारे प्लेटफार्म UPI  के तहत काम कर रहे हैं , जैसे की phone-pay , Google-pay, Paytm  इत्यादि हैं । लेकिन इन पर अभी बहुत सारे तरीको से धोखाधड़ी हो रही हैं फिर भी इन प्लेटफार्म पर users की संख्या बढ़ती जा रही हैं ।

इसी को ध्यान में रखते हुवे इस प्लेटफार्म को अभी हाल ही में लांच किया गया है । ये काफी सुरक्षित प्लेटफार्म हैं ।

e-Rupi kya hai:-

e-rupi लगभग UPI  प्लेटफॉर्म्स की तरह ही काम करता है । लेकिन इसको ओर सुरक्षित बनाने के लिए इसमें e-voucher फीचर्स का उपयोग किया गया हैं ।

इस e-voucher को उपभोक्ता या तो SMS  या फिर क्यूआर कोड के माद्यम से किसी दूसरे को भेज कर अपनी पेमेंट कर सकता हैं ।
इस फीचर्स के कारण आपको बार बार OTP  की आवश्यकता भी नहीं पड़ती हैं । साथ ही में इसमें आपको डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड अथवा इंटरनेट बैंकिंग की भी कोई आवश्यकता नहीं पड़ती ।

e-Rupi डिजिटल पेमेंट में एक नई क्रांति ला देगा क्योंकि ये पूरी तरह से सुरक्षित बताया जा रहा हैं ।

e-Rupi ko kese use kren:-

e-Rupi UPI का ही एक सुरक्षित संस्करण हैं । जैसे की UPI  के माध्यम से आप किसी भी लेनदेन को तुरंत कर सकते हो ।

ठीक वैसे ही आप इस e-Rupi माध्यम से वाउचर को generate  कर  aap किसी beneficiary  ( जिसको पेमेंट करना हैं ) को आप SMS  अथवा क्यू-आर कोड के माध्यम से बड़ी आसानी से लेनदेन कर पाएंगे ।

आपको बता दे कई सारे बैंक पहले से ही e-voucher जैसी सुविधा को दे रहे है जैसे की HDFC बैंक, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया , पंजाब नेशनल बैंक इत्यादि ।

e-Rupi ke kuch anya jankari:-

चूँकि अभी सरकार ने इस प्लेटफार्म का उपयोग डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए लांच किया है और ये काफी हद तक सुरक्षित भी बताया जा रहा है ।
तो सरकार अब सब्सिडी अथवा अन्य स्कीमो के तहत दिए जाने वाले पैसे शायद अब e-voucher के जरिये सीधे ही आपके मोबाइल में SMS  द्वारा भेजा सकता है ।

कोई भी कंपनी अपने कर्मचारियों को किसी भी तरह का बोनस अथवा अन्य लाभ भी इस e-Rupi के माधयम से वाउचर द्वारा उपलब्ध करवा सकती हैं ।

इस प्लेटफार्म के उपयोग से सिर्फ दो चरणों में ही बड़ी आसानी से लेन देन किया जा सकता है ।

इस प्लटफॉर्म में किसी थर्ड पार्टी की कोई आवश्यकता नहीं होती हैं ।

दोस्तों उम्मीद है की आप हमारे इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से e-rupi के बारे में अच्छी तरह जान गए होंगे की ये प्लेटफार्म क्या है और ये कैसे काम करता है । और ये कितना सुरक्षित हैं ।

आपके इस प्लेटफार्म के बारे में क्या विचार है । आप हमे कमेंट करके जरूर बताये । अगर आपको हमारा ये ब्लॉग पोस्ट अच्छा लगा हो तो कृपया इस पोस्ट को अपने मित्रों और प्रियजनों के साथ अवश्य शेयर करें ।

कुछ अन्य ब्लॉग पोस्ट यहां से पढ़ें:-

Leave a Comment