Electric vehicles in india | electric vehicle subsidy | इलेक्ट्रिक व्हीकल्स खरीदना हुवा आसान

Electric vehicles in india, electric vehicle subsidy:- दोस्तों अगर आप कोई टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर अथवा फोर व्हीलर खरीदने जा रहे हो तो एक बार हमारे इस ब्लॉग को जरूर पढ ले ।

हालाँकि कुछ राज्यों ने तो इन इलेक्ट्रिक व्हीकल पर सब्सिडी भी देना शुरू कर दिया हैं

दोस्तों जैसा की आप जानते है की अभी पेट्रोल और diesel के दाम आसमान छू रहे हैं । इसलिए केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ावा देने के लिए अब इन पर छूट प्रदान करने जा रही हैं ।

हम आपको बता दें की महाराष्ट्र , गुजरात और राजस्थान ने तो EV(इलेक्ट्रिक व्हीकल्स) इंसेंटिव पालिसी लागु भी कर दी हैं । इस कारण अब इन राज्यों में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के दाम आधे हो गए हैं ।(Electric vehicles in india | electric vehicle subsidy | इलेक्ट्रिक व्हीकल्स खरीदना)

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के दाम सब्सिडी के बाद(Electric vehicles in india):-

चूँकि अभी तीन राज्यों ने सब्सिडी देना शुरू कर दिया हैं जिसके तहत आपको कुछ सब्सिडी मिलती थी , लेकिन अब केंद्र सरकार भी इसमें सब्सिडी देने वाली हैं । तो इसलिए सब्सिडी ( केंद्र+राज्य ) के कारण अब इन इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के दाम आधे रह जायेंगे ।

हम आपको एक उदहारण के तौर पर समझाते हैं । मान लीजिये गुजरात में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स रिवोल्ट बाइक की ओरिजनल प्राइस 1,55,000 रूपए हैं । अब गुजरात सरकार दवारा इस पर 20,000 रूपए की सब्सिडी दी जा रही हैं । और अब केंद्र के इस आदेश के कारण अब केंद्र सरकार द्वारा इस बाइक पर 48,000 रूपए की सब्सिडी दी जाएगी ।

तो दोनों की सब्सिडी मिलाकर ( केंद्र+राज्य ) =(20,000+48,000=68,000) 68,000 की सब्सिडी इस बाइक पर दी जाएगी ।तो इस कारन अब इस बाइक की नई कीमत करीब 1,55,000-68,000=87,000 रूपए हो जाएगी ।

Electric vehicles in india | electric vehicle subsidy | इलेक्ट्रिक व्हीकल्स खरीदना

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का भविष्य(Electric vehicles in india):-

चूँकि बढ़ते पेट्रोल और डीजल की कीमतों के कारन और अब केंद्र सरकार के इस आदेश के कारण अब जनता भी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को खरीदने की और रुख कर सकती हैं ।

अगले आने वाले सालों में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स हर किसी की पसंद बन सकती हैं । और साथ ही में इस करण पर्यावरण में दूषित गैसें भी कम हो जाएँगी ।

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के फायदे और नुकसान(Electric vehicles in india):-

1. इलेक्ट्रिक व्हीकल्स अपनाने के कारण पेट्रोल और डीजल की बढ़ती मांग कम होगी ।2. पेट्रोल और डीजल की मांग कम होने के कारण इनके दाम भी कम होने लगेंगे ।3. इलेक्ट्रिक व्हीकल्स कोई दूषित गैसें नहीं छोड़ती हैं , इस कारण पर्यावरण भी स्वच्छ होगा ।4. ग्लोबल वार्मिंग में कमी आएगी ।5. इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की सर्विस भी काफी कम होतीं हैं जिसके के कारण आम आदमी की जेब कम खर्च होंगी ।6. इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को चार्ज करने की आवश्यकता होतीं हैं । लेकिन अभी केवल कुछ ही जगहों पर चार्जिंग स्टेशन खुले हैं , लेकिन सरकर के इस फैसले के बाद अब नई जगहो पर भी चार्जिंग स्टेशन खुल सकेंगे ।7. इलेक्ट्रिक व्हीकल्स दिखने में काफी आकर्षक होतें हैं ।

Note:- इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर सब्सिडी इनकी बैटरी की क्षमता के आधार पर प्रदान की जा रही हैं । 2 KWh की बैटरी क्षमता वाली बाइक पर कम से कम 5,000 रूपए की और 5 KWh  से ऊपर के ऊपर 20,000 रूपए तक की सब्सिडी राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जा रही हैं ।

इस सब्सिडी में केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सब्सिडी अलग से दी जाएगी ।

अगर आपको अभी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स खरीदना चाहते है तो आप अभी थोड़े समय के लिए रुक जाये जब तक की केंद्र सरकार का आदेश पूरी तरह से लागु नहीं हो जाता ।

दोस्तों आपको हमारा ये ब्लॉग पोस्ट केसा लगा कृपया करके हमे कमेंट करके जरूर बताये, और इस ब्लॉग को आप अपने दोस्तों और अपने प्रियजनों को भी शेयर करें ।धन्यवाद ।।

कृपया इन्हे भी पढ़ें:-1. The best protein powder for weight gain in 20212. Fish oil benefits in Hindi, Machali ke tel ke fayde3. Coinswitch kuber,Coinswitch kuber is safe, Coinswitch kuber is legal in india4. Cryptocurrency,Cryptocurrency details in hindi, Cryptocurrency me invest kese kren5. Affiliate marketing, Affiliate marketing for amazon, details of affiliate marketing in Hindi 106. Photomath, photomath se pese kese kmaye jate hai, 10 Online earning7. Youtube Subscriber bdane ki tricks, Youtube pr free me subscriber kese bdaye

Leave a Comment