Koo app verification badge details | how to get verified on koo app | koo app yellow tick 2021

koo app verification badge details | how to get verified on koo app | koo app yellow tick:-

दोस्तों आप सब जानते होंगे की koo app भारत की पहली मइक्रोब्लॉगिंग और सोशल नेटवर्क प्लेटफार्म हैं । koo app को ट्विटर जैसे प्लेटफार्म की के जैसे बनाया हैं ।

आप में से कई सारे भारतीय हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की के स्पीच जिसमे उन्होंने वोकल फॉर लोकल (vocal for local)  मतलब की भारत में बनी चीज़ो और सर्विसेज का इस्तेमाल करने की कहा था के तहत ट्विटर से Koo app पर आये होंगे।
और koo app  बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म हैं और ये जल्द ही ट्विटर जैसे प्लॅटफॉर्म को भी कड़ी टक्कर दे सकता हैं ।

Koo app के हेडक्वार्टर कर्नाटक और बैंगलोर में स्थापित हैं । इस ऐप्प में पहले सिर्फ कन्नड़ भाषा में ही पोस्ट कर सकते थे , लेकिन अब इस ऐप्प में हिंदी , अंग्रेजी , तमिल , मराठी और आसामी भाषा में भी पोस्ट कर सकतें हैं ।

चूँकि koo app अभी 2010 में लांच हुई है अतः इसमें बहुत सारे फीचर जोड़े जा रहे हैं ।
तो अगर आप अभी तक Koo app का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो आप इससे जल्द से जल्द डाउनलोड कर लीजिये ।

क्योंकि Koo app में अब सभी के लिए koo app yellow tick (verification badge) का फीचर लांच कर दिया हैं । लेकिन ध्यान रहे की आपके पास पर्याप्त मात्रा में फोल्लोवेर हो और आपके बारे में विकिपीडिया जैसे प्लेटफार्म पर लिखा हो ।

Koo app verification badge details:-

Koo app ने अभी हाल में ही अपने सभी users के लिए वेरिफिकेशन बैज (koo account of  eminence)  देना शुरू कर दिया हैं । यह वेरिफिकेशन बैज पीले रंग का होगा ।

इसके लिए कोई भी यूजर जो इस ऐप्प का इस्तेमाल कर रहा है वो सभी इसके लिए अप्लाई कर सकतें हैं ।
हलांकि अप्लाई करने पर ये koo  टीम के ऊपर निर्भर करेगा की वो आपको इस वेरफिकेशन बैज के आवेदन को स्वीकार करते हैं या रिजेक्ट कर देते हैं ।

ध्यान रहे की यदि कोई व्यक्ति आपको इस वेरफिकेशन बैज को पैसे के बदले दिलाने की कहता हैं तो आप कतई उसकी बातो में न आये।

क्योंकि इस वेरफिकेशन बैज को न तो ख़रीदा जा सकता है और न ही बेचा जा सकता हैं । अतः ऐसे किसी भी व्यक्ति के संपर्क में आने से बचे ।

इस वेरफिकेशन बैज के लिए अप्लाई करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं ।

how to get verified on koo app:-

koo app verification badge details | how to get verified on koo app | koo app yellow tick
Photo by Mister Mister from Pexels

Koo app में अपने अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए सबसे पहले आपको या तो अपने Koo app की सेटिंग में जाकर “apply for  verified  account” के ऑप्शन पल क्लिक करना होगा

या फिर आप सीधे ही यहां पर क्लिक कर सकते हैं । जब आप इस लिंक अथवा अपनी ऐप्प से क्लिक करेंगे तो आपके पास एक गूगल फॉर्म ओपन होगा जिससे आपको अपनी एक ईमेल Id  से लॉगिन करना होगा ।

इसके बाद इसमें कुछ डिटेल्स दिखाई जाएगी जिससे आप चाहे तो पढ़ सकते हो । नीचे स्क्रॉल करने पर फॉर्म दिखेगा ।

इसमें आपको अपना ईमेल एड्रेस , अपना पूरा नाम , मोबाइल नंबर और आप क्या काम करते हो उसकी डिटेल्स भरनी होगी ।

इसके बाद आपको अपना username  जो की Koo  app (@username) पर आपने दिया हैं उसको भरना हैं ।

उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर जो आपने Koo app में अकाउंट बनाते वक़्त दिया था वो भरना हैं । आप चाहे तो पहले दिए गए नंबर को ही यह भर सकते हैं । बशर्ते ये नंबर आपके koo app में रेजिस्टर्ड होना आवश्यक हैं ।

इसके बाद आपको नेक्स्ट के बटन पल क्लिक करना होगा । और दूसरे पेज पर यदि आपके पास फेसबुक , इंस्टाग्राम अथवा यूट्यूब पर वेरफिकेशन बैज लगा हो तो “Yes” पर क्लिक करे अन्यथा “No” पर क्लिक करकर नेक्स्ट पर क्लीक कर दे ।

इसके बाद अगले पेज पर यदि आपके नाम पर कोई विकिपीडिया पर पेज हैं अथवा विकिपीडिया के किसी पेज में आपके नाम हो । ( ये पेज कम से कम 6 महीने पुराना हो ) तो तो “Yes” पर क्लिक करे अन्यथा “No” पर क्लिक करकर नेक्स्ट पर क्लीक कर दे ।

इसके बाद आपको अपनी ID proof के लिए कोई भी एक डॉक्यूमेंट जो की आपके प्रोफाइल को दर्शाती हो को अपलोड करना होगा , आप ज्यादा से ज्यादा 10 फाइल्स वो भी 100 mb se ज्यादा न हो को अपलोड कर सकते हो ।

जब आप सारी डिटेल्स भर देते हो तो आपके अकाउंट को ये 45 दिनों के अंदर चेक करेंगे की आपके द्वारा दी गयी जानकारी सही है या नहीं ।

इसके बाद ये इनके ऊपर निर्भर करता है की ये आपको yellow tick देते है या नहीं ।

चूँकि यहां पर भी ट्विटर, इंस्टाग्राम जैसे ही रिक्वायरमेंट्स हैं अतः यहां पर एक साधारण व्यक्ति को वेरिफिकेशन बैज मिलना बहुत मुश्किल हैं । लेकिन आप एक बार कोशिश जरूर कर सकतें हैं ।

Key Point:- यदि आप कोई पब्लिक फिगर है जैसे की कोई नेता , एक्टर , मॉडल , खिलाडी , लेखकः, बिजनेसमैन , डॉक्टर इत्यादि हो तो आपको वेरिफिकेशन बैज बड़ी आसानी से मिल जायेगा ।

दोस्तों आपको हमारा ये आर्टिकल केसा लगा, कृपया हमे कमेंट करके जरूर बताये । और हाँ यदि आपके कोई शिकायत अथवा कोई सुझाव हो अथवा आपको कोई प्रोमशन करवाना हो तो आप हमे ईमेल अथवा कांटेक्ट फॉर्म की मदद से कांटेक्ट कर सकते हैं।
आपका धन्यवाद ।।

आप हमारे द्वारा लिखे गए कुछ अन्य महत्वपूर्ण आर्टिकल को यहां से पढ़ सकतें है:-

Leave a Comment