lauki ke fayde | लौकी का जूस पीने के 15 फायदे और नुकसान |

lauki ke fayde, लौकी का जूस पीने के फायदे और नुकसान:- दोस्तों हमे पता है की लौकी की सब्जी जायदातर लोगों को पसंद नहीं हैं । लेकिन मई आपसे वादा करता हूँ की इस ब्लॉग को पढ़ने के बाद आप लौकी बड़े चाव से खाएंगे ।

साथ ही इस आर्टिकल में हम आपको लौकी से बनने वाली तरह तरह की स्वादिस्ट व्यंजनों के बारे में बताएंगे । तो आप इस आर्टिकल को बड़े ध्यान से और पूरा जरूर पड़ें ।

लौकी में पाए जाने वाले पोषक तत्व:-

लौकी के फायदे और नुकशान बताने से पहले, हम आपको लौकी में पाए जाने वाले कुछ पोषक तत्वों के बारे में बता दे ।

  • लौकी में घुलनशील और अघुलनशील दोनों तरह के डाइटरी फाइबर पाया जाता हैं ।
  • लौकी में कई तरह के विटामिन्स जैसे की विटामिन-ए, विटामिन-बी और विटामिन-सी भरपूर मात्रा में पाया जातें हैं ।
  • लौकी में मिनरल्स भी पाए जातें हैं जैसे की कैल्सियम, मैग्नीशियम, पोटेशियम , जिंक और आयरन पाए जाते हैं।
  • लौकी में फैट और कोलेस्ट्रॉल बहुत काम पाया जाता हैं ।
  • लौकी में 96% पानी होता है।

शरीर को जरुरी पोषक तत्व मिलते हैं जिनसे उनके शरीर में कमजोरी नहीं आती हैं ।

lauki ke fayde,लौकी खाने के फायदे:-

तो आपने जैसे की ऊपर पढ़ा की लौकी में भरपूर मात्रा में विटामिन, मिनरल्स इत्यादि पाए जाते हैं । जो की आपके शरीर को स्वस्थ बनाये रखने के काम आते है । नीचे लौकी खाने के कुछ महत्वपूर्ण फायदे बताये गए हैं :.

  • चूँकि हमने आपको बताया था की इसमें दोनों तरह का डाइटरी फाइबर पाया जाता हैं , अतः डाइटिंग करने वालो के लिए ये उपयुक्त हैं क्योंकि लौकी बहुत जल्दी डाइजेस्ट होतीं हैं ।
  • चूँकि लौकी बहुत जल्दी डाइजेस्ट हो जाती हैं और इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन्स और मिनरल्स पाए जाते हैं , तो इसके कारण डाइटिंग करने वाले इसके सुबह सुबह जूस पीएं ।
  • सुबह सुबह खाली पेट सुबह सुबह लौकी का जूस पीने से शरीर को जरुरी पोषक तत्व मिलते हैं जिनसे उनके शरीर में कमजोरी नहीं आती हैं।
  • चूँकि लौकी में ९६% पानी पाया जाता हैं इसलिए गर्मियों में लौकी की सब्जी अथवा लौकी से बने व्यंजन खाने से शरीर में पानी की कमी नहीं होती हैं और शरीर तरो-ताजा बना रहता है ।
  • चूँकि लौकी में पोटेशियम , सोडियम और कुछ आवश्यक मिनरल्स पाए जाते हैं जिसके कारण ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहता है साथ ही में ही ह्रदय रोग के जोखिम से भी बचा जा सकता हैं ।
  • यह बच्चो तथा उन बुजुर्गो के लिए काफी फायदेमंद हैं जिनको किसी तरह की खाना पचाने , डायबेटिक्स अथवा जो अभी हाल ही में ही किसी भीमारी अथवा चोट से स्वस्थ हुए हो ।
  • लौकी उन लोगो के लिए भी काफी फायदेमंद है , जिनके लिवर में किसी तरह की कोई समस्या हो ।

लौकी का जूस पीने के फायदे:-

lauki ke fayde,लौकी का जूस पीने के 15 फायदे और नुकसान,

अब हम आप लौकी का जूस पीने के फायदे बताते हैं :-

  • सुबह सुबह लौकी का जूस पीने से आपके बालो को समय से पहले सफ़ेद होने से बचता हैं ।
  • लौकी के जूस में थोड़ा नमक मिलाकर पीने से शरीर में सोडियम की कमी दूर होतीं हैं ।
  • लौकी का जूस एक एल्कलाइन मिक्सचर के जैसे एक्ट करता है ये आपके शरीर में होने वाली जलन को कम करता हैं ।
  • लौकी के पत्तो को जूस में मिलाने से जॉन्डिस में फायदेमंद होता हैं ।
  • लौकी का जूस पीने से पेट की एसिडिटी , पेट के छालो , अपच , इत्यादि में काफी आराम मिलता हैं ।

लौकी खाने अथवा इसका जूस पीने से कोई नुकसान नहीं होता hain.

(lauki ke fayde,लौकी का जूस पीने के फायदे और नुकसान,)

लौकी से बनाने वाले स्वादिस्ट वयंजनो के नाम :-

अगर आपको लौकी की सब्जी अच्छी नहीं लगती तो आप लौकी को कोई दूसरे तरीको से खा सकते है , लौकी के कई तरह के वयंजन बनते है । जैसे की :-

चने की दाल के साथ लौकी की सब्जी , लौकी के कोफ्ते , लौकी का मीठा हलवा, कड़ी पतों के साथ भुनी हुई लौकी , लौकी का भर्ता डाइटिंग करने वालो के लिए उबली हुई लौकी में निम्बू का रस डालकर खाना , लौकी का जूस इत्यादि कई तरह के लौकी के पकवान बनाये जा सकते है ।

दोस्तों अगर आपको इनमे से कोई भी डिश बनाने की रेसेपी के बारे में जानना चाहते हो तो कृपया हमे कमेंट करके ज्ररूर बताये । हम अपने अगले आर्टिकल में इनकी रेसिपी के बारे में जरूर बताएंगे ।

दोस्तों अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो कृपया कमेंट करके हमे जरूर बताये , और साथ ही इस आर्टिकल को अपने मित्रो और प्रियजनों को शेयर करें । और ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारे इस वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकतें हैं ।

हमारे इस ब्लॉग को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद ।।

इन्हे भी पढ़ें:-

1. The best protein powder for weight gain in 2021
2. Fish oil benefits in Hindi, Machali ke tel ke fayde
3. Coinswitch kuber,Coinswitch kuber is safe, Coinswitch kuber is legal in india
4. Cryptocurrency,Cryptocurrency details in hindi, Cryptocurrency me invest kese kren
5. Affiliate marketing, Affiliate marketing for amazon, details of affiliate marketing in Hindi 10
6. Photomath, photomath se pese kese kmaye jate hai, 10 Online earning
7. Youtube Subscriber bdane ki tricks, Youtube pr free me subscriber kese bdaye

Leave a Comment