मुंह के छाले की देशी दवा | मुंह के छाले | muh me chhale kyu hota hai | जीभ के छाले का 11 घरेलू उपचार

मुंह के छाले की देशी दवा| मुंह के छाले | muh me chhale kyu hota hai | जीभ के छाले का घरेलू उपचार:-

दोस्तों हर किसी को किसी न किसी वजह से छाले हो जाते है । किसी को मुँह के छाले में तो, किसी को जीभ और मसूड़ों में छाले हो जाते हैं ।

जब मुँह अथवा जीभ में छाले होते है तो इनका दर्द इतना होता है की आप ठीक से खाना भी नहीं खा पाते और न ही ठीक से बोल पाते हैं । यहां तक की जब आप पानी भी पीते हैं तब भी इनमे दर्द शुरू हो जाता हैं ।

अक्सर मुँह के छाले अथवा जीभ के छाले कुछ दिनों के बाद स्वतः ही ठीक हो जाते हैं । लेकिन कभी कभी ये थोड़े ज्यादा समय तक रह सकतें हैं ।

आज हम आपको इस आर्टिकल में न सिर्फ ये बताएंगे की ये कैसे और क्यों होते है , साथ ही में हम इनके घरेलू उपचार ( रामबाण उपाय ) बताएंगे । तो इस कारन आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें और इस शेयर करना बिलकुल न भूले ।

मुंह के छाले होने के कारण:-

दरसल मुँह के छाले अथवा जीभ के छाले होने के कई कारण हो सकते हैं । लेकिन मुँह अथवा जीभ के छाले होने का सीधा सम्बन्ध ज्यादातर आपके पेट से होता हैं ।

  • पेट में कब्ज होना छाले होने का मुख्य कारण होता हैं |
  • अधिक मात्रा में सब्जी में तेल का प्रयोग करने के कारण भी छाले होते हैं |
  • ज्यादा तीखा (तेज मिर्च वाला ) खाना खाने के कारण भी आपके मुँह अथवा जीभ में छाले हो जाते हैं |
  • शरीर में पानी की कमी होने के कारण भी छाले हो जाते हैं |
  • जब आप खाना खा रहे होते हो तब कभी कभी दांतो से गाल अथवा जीभ कट जाती है इसके कारण उस जगह पर छाला हो जाता हैं|
  • फ़ास्ट फ़ूड खाने से भी छाले हो सकतें हैं |

मुंह के छाले अथवा जीभ के छाले का घरेलू उपचार:-

दरअसल मुंह के छाले अथवा जीभ के छाले का उपचार हमारे घर अथवा आसपास में ही होता हैं लेकिन कभी हम इन पर ध्यान नहीं देते हैं ।कभी कभी ये घरेलू उपचार आपने अपनी दादी , नानी अथवा किसी बड़े बुजुर्ग से सुने होंगे । लेकिन कभी आपने इन पर ध्यान नहीं दिया । तो घबराये नहीं हम आपको इन नुस्को के बारे में बताते है :-

देशी बबूल के पत्ते खाने से:-

जी हाँ , आपने सही सुना देशी बबूल के पत्ते चभा चबा के खाने से न सिर्फ आपको छालों के दर्द से आराम मिलेगा , बल्कि इन्हे खाने से आपके मुँह के छाले अथवा जीभ के छाले बहुत जल्दी ही ठीक हो जायेंगे ।

दरअसल बबूल के पत्तो अथवा इसकी छाल में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं , जिससे ये आपके छालो के घांव को जल्दी भर देता हैं।

अगर आप को थोड़ा सा भी छाले होने का एहसास होने लगे तो आप अगर दिन में 1-2 बार देशी बबूल के पतों को चबा चबा कर खाएंगे, तो ये आपके छाले को या तो उसी दिन या फिर 1-2 दिन में ठीक कर देगा ।

आप चाहे तो इसके रस को थूक भी सकतें है या फिर निगल भी सकते हैं । ये आपके शरीर को कोई नुकसान नहीं पहुचायेगा । देशी बबूल को पहचाना बिलकुल आसान होता हैं , इसके पत्ते आम बबूल के पत्तो से छोटे होते है , और वोही इनके काटे काफी बड़े और लम्बे तथा सफ़ेद रंग के होते हैं ।

हल्दी और गुनगुने पानी से:-

मुंह के छाले की देशी दवा | मुंह के छाले | muh me chhale kyu hota hai | जीभ के छाले का घरेलू उपचार

आप सब जानते हो की हल्दी बहुत गुणकारी औषधि होती हैं । साथ ही इसमें एंटी बैक्टीरियल गुण भी पाया जाता है ।

आपको एक गिलाश गुनगुने पानी में चुटकी भर हल्दी मिलाकर , उस पानी से कुल्ला करने से छालो में बहुत आराम मिलता हैं । साथ ही इससे दिन में 2-3 बार करने से आपके मुँह के छाले अथवा जीभ के छाले जल्द ही ठीक हो जायेंगे ।

शहद खाने से:-

चूँकि शहद में भी एंटी बैक्टीरियल गुण पाया जाता हैं तो ये भी छालो को जल्दी ठीक करने में मदद करता हैं ।

बस शहद को छालो पर दिन में 2-3 बार लगाने से आपके मुँह अथवा जीभ के छालो के दर्द से आराम मिलता हैं साथ ही 2-3 दिन के अंदर छाले भी ठीक हो jate हैं ।

हालाँकि जब आप शहद को छालो पर लगते है तो उस वक़्त थोड़ी सी जलन होती हैं ।

अमरूद के पते चबाने से:-

मुंह के छाले की देशी दवा | मुंह के छाले | muh me chhale kyu hota hai | जीभ के छाले का घरेलू उपचार

अमरूद को हर कोई पसंद करता है , और अमरूद को गरीबो को एप्पल ( सेवफल ) भी कहा जाता है ।

अमरूद के फल के साथ साथ इसके पत्ते भी गुणकारी होते हैं । अमरूद पेड़ के नाजुक पत्ते को भी चबा चबा कर खाने से मुँह अथवा जीभ के छालो में बहुत ज्यादा आराम मिलता हैं । दिन में 1-2 बार इन्हे चबाने से छले बहुत जल्द ठीक हो जाते हैं ।

पपीता खाने से:-

चूँकि छाले होने का मुख्य कारण पेट में कब्ज होना अथवा खाना ठीक तरह से न पचना होता हैं ।

और पपीता पेट के लिए अत्यंत लाभकारी फल माना जाता हैं । अतः रोजाना पपीता खाने से पेट में कब्ज और अपच की समस्य दूर होती हैं । इस कारण जब आपका पेट में किसी तरह की कोई समस्या नहीं होगी तो आपके मुँह अथवा जीभ के चले स्वतः ही ठीक हो जायेंगे ।

कुछ अन्य उपाय:-

  • गुनगुने पानी में थोड़ा सा नमक मिलाकर कुल्ला करने से छालो में आराम मिलता हैं |
  • छालो पर घी लगाने से आराम मिलता हैं |
  • छालो पर नारियल तेल लगाने से भी आराम मिलता हैं |
  • तुलसी के पत्ते चभा कर और फिर आपने गुनगुने पानी से कुल्ला करने से भी छले ठीक होते हैं |
  • लहसुन के इस्तेमाल करने छालो में आराम मिलता है और जल्द ही ठीक नहीं हो जाते है |
  • संतरे का जूस पीने से छले बहुत जल्द ठीक हो जाते हैं |

दोस्तों ऊपर दिखाए गए उपचार में से किसी एक पालन करने से आपके मुंह के छाले अथवा जीभ के छले बहुत जल्दी ही ठीक हो जायेंगे ।फिर भी दोस्तों वैसे तो छले स्वतः ही कुछ दिनों में ठीक हो जाते हैं लेकिन अगर ये लम्बे समय तक हो तो आपको एक बार डॉक्टर से परामर्श जरूर लेना चाहिए ।(मुंह के छाले की देशी दवा | मुंह के छाले | muh me chhale kyu hota hai | जीभ के छाले का घरेलू उपचार)

दोस्तों आपको हमारा ये आर्टिकल केसा लगा कृपया हमे कमेंट करके जरूर बताये । और साथ ही इस artical को अपने दोस्तों अथवा अपने प्रियजनों जिनको छालो की समस्या हो उनके साथ ज्ररूर शेयर करे ।
अगर आपका किसी प्रकार की कोई समस्या अथवा आपका कोई सुझाव हो तो आप हमसे कांटेक्ट फॉर्म के माध्यम से संपर्क कर सकतें है ।
आपका धन्यवाद् ।।

आप हमारे कुछ अन्य आर्टिकल यहां से पढ़ सकतें हैं:-

Leave a Comment