Photomath | photomath se pese kese kmaye jate hai | 10 Online earning

Photomath:- दोस्तों आपने फ्रीलांसिंग जॉब के बारे में तो बहुत सुना होगा , फ्रीलांसिग जॉब एक तरह की Online earning जॉब होती है, जिस में आप किसी कंपनी का काम बिना किसी टाइम लिमिट और बिना किसी पाबन्दी के कर सकते हो । फ्रीलांसिंग जॉब .

Photomath, online earning

तो आज में ऐसी ही एक कंपनी के बारे में बताने वाला हूँ जो की आपको फ्रीलांसिंग जॉब उपलब्ध करवाती हैं। जिससे अगर आप एक स्टूडेंट हो तो आप अपनी पढ़ाई और अपना स्वयं का खर्चा खुद उठा सकते हो और अगर आप कहि जॉब करते हो तो तब भी अगर आप इसमें 2-3 घंटे काम करने का समय निकल लेते हो तो तब भी आप एक अतिरिक्त इनकम कमा सकते हो ।

तो उस कंपनी का नाम है फोटोमैथ, और अगर आप उसमे काम करना कहते हो तो आप इस ब्लॉग को पूरा पढ़ें।

Photomath क्या है ?

Photomath  एक ऑनलाइन लर्निग एप्प है जिसमे की जब कोई स्टूडेंट किसी प्रश्न को मोबाइल के मदद से स्कैन करता है तो इस एप्प में उस प्रश्न का उत्तर हल स्टेप बाय स्टेप ( पूरी प्रकिरिया ) के साथ एक वीडियो के माध्यम से आ जाता है जिससे उस प्रश्न के हल को समझने में उस स्टूडेंट को आसानी होती हैं।

फोटोमैथ एक US based  कंपनी है , लेकिन इसकी अप्प हर देश के लिए उलब्ध है । ये किताबो के प्रश्नो के हल अपने डाटा बेस में स्टोर क्र लेती हैं जो की एक photomath contributor अथवा Photomath Expert  के द्वारा लिखे जाते हैं।

किसे कहते है ?

Photomath expert किसे कहते है ?

Photomath expert उन प्रश्नो को हल करता है जिसे की फोटोमैथ के द्वारा कई सारी किताबो में से अपलोड किया जाता हैं।

जब कोई फोटोमैथ एक्सपर्ट इन प्रश्नो को हल करता है और जब इस प्रश्न का उत्तर दूसरे फोटोमैथ एक्सपर्ट (जो की एक Reviewer भी होता है ) के द्वारा जाँच करने के बाद अप्रोवे कर दिया जाता है तब उस प्रश्न को हल करने के बदले आपको कुछ पैसे दिए जातें है जिनकी रेट प्रश्न के लेवल के हिसाब से सेट किया जाता हैं .

फोटोमैथ में जब आप कुछ महीनो तक प्रश्नो को हल अच्छी गुणवत्ता के साथ करते हो तो आपको उस सब्जेक्ट में reviewer  बना दिया जाता है जिससे की आप दुसरो के द्वारा किये गए प्रश्नो के हलो को जाँच क़र सकें .

Photomath reviewer कैसे काम करते हैं ?

जब आप फोटोमैथ पर प्रश्न अच्छी गुणवत्ता के साथ हल करते हो तो फोटोमैथ आपको प्रमोट करके reviewer  बना देता है ।

किसी प्रश्न को जब कोई मैथ एक्सपर्ट हल करता है तब उस प्रश्न को पहले किन्ही दो reviewer ke द्वारा जाँचा जाता है । यदि उस प्रश्न में कोई त्रुटि न हो या उस प्रश्न को हल करने में कोई रूल नहीं थोड़ा गया हो तो वो अप्प्रोवे क्र दिया जाता हैं अन्यथा उस प्रश्न के हल को संसोडित करने के लिए वापिस उस प्रश्न को उसी मैथ एक्सपर्ट के पास भेज दिया जाता हैं ।

रिटर्न

आपके द्वारा रिव्यु किये गए प्रश्न यदि अप्प्रोवे हो जाता है तब आपको उसके पैसे मिल जाते हैं ।

किसी प्रश्न को ऐसे रिव्यु किया जाता हैं :-

  • यदि दोनों रेविएवेर उस प्रश्न के हल को अप्प्रोवे कर दे तो वह प्रश्न फोटोमैथ के डेटाबेस में स्टोर हो जाते है और उस प्रश्न को हल करने वाले और उस प्रश्न को रिव्यु करने वाले उन दोनों रेविएवेर को भी अपना अपना पैसा मिल जाता हैं .
  • यदि दोनों रेविएवेर उस प्रश्न के हल को रिटर्न कर दे तो वह प्रश्न उस हल करने वाले एक्सपर्ट के पास त्रुटि को सही करने के लिए वापिस चला जाता हैं तब उस प्रश्न को हल करने वाले को कोई पैसा नहीं मिलता जब तक की वो त्रुटि को सही नहीं क्र लेता लेकिन उस प्रश्न को रिव्यु करने वाले उन दोनों रेविएवेर को अपना अपना पैसा मिल जाता हैं.
  • यदि दोनों रेविएवेर में से कोई एक उस प्रश्न के हल को अप्प्रोवे कर दे और कोई एक रिटर्न कर दे तो ऐसे केस में फिर वो प्रश्न तीसरे रेविएवेर के चला जाता है यदि तीसरा उसे अप्प्रोवे कर देता है तब दोनों अप्रोवे करने वाले को पैसे मिल जाते है लेकिन अगर वो भी उसे रिटर्न कर देता है तो दोनों रिटर्न करने वाले को पैसे मिल जाते है और इसके विपरीत वाले को पैसे नहीं मिलते .

Photomath पर एक प्रश्न को हल तथा जांचने की कीमत:-

फोटोमैथ पर प्रश्न हल करने की रेट उस प्रश्न के लेवल और उसके subject पर निर्भर करती हैं । हलांकि एक आसान लेवल के प्रश्न की प्राइस 0.7 से 1.5 डॉलर तक हो सकती हैं और वहीं कठिन प्रश्नो की प्राइस 2.10 से 3.50 डॉलर तक हो सकती हैं ।

हालाँकि Photomath पर किसी अन्य द्वारा हल किये गए प्रश्न को जांचने की कीमत उस प्रश्न से कम होती है , मगर एक प्रश्न को हल करने में जितना समय लगता है उससे बहुत कम समय में उस प्रश्न को जांचने में लगता हैं ।

फोटोमैथ पर प्रश्न को जांचने की रेट उस प्रश्न के लेवल और उसके subject पर निर्भर करती हैं । हलांकि एक आसान लेवल के प्रश्न की प्राइस 0.7 से 1.0 डॉलर तक हो सकती हैं और वहीं कठिन प्रश्नो को जांचने की प्राइस 1.10 से 2.20 डॉलर तक हो सकती हैं ।

Photomath पर bonus:-

Photomath पर आप को हर सब्जेक्ट में क्वालीफाई करने पर 20-20 डॉलर का बोनस मिलता है । तथा पहले 100 प्रश्नो को हल करने पर भी आपको 20 डॉलर का बोनस और मिलता हैं .

जब आप किसी प्रश्न में डायग्राम बनाते हो तब आपको उस डायग्राम की quality के हिसाब से बोनस मिलता है । यदि आपके डायग्राम को 5-star rating मिलती है तब आपको उस डायग्राम ka आपके प्रश्न के price के बराबर पैसा मिलता हैं .

जब आप रेविएर बनते हो तब आपको 10 डॉलर का बोनस मिलता है और पहले 300 एप्रूव्ड रेविएवस पर आपको 10 डॉलर का बोनस और मिलता हैं।

साथ hi समय समय पर कुछ अतिरिक्त बोनस भी फोटोमैथ अपने मैथ एक्सपर्ट एंड रेविएवेर्स को प्रदान करता रहता हैं।

Photomath पर कितने विषय के प्रश्न हल कर सकते हैं ?

दरसल फोटोमैथ पर आप अभी सिर्फ गणित के सवालों को ही हल कर सकते हो ।

गणित में आप पांच तरह के सब्जेक्ट्स जैसे की Algebra, Geometry, Statistics, Calculus और Elementary के प्रश्नो को हल कर सकते हो ।

Photomath पर मैथ एक्सपर्ट कैसे बन सकते हैं ?

फोटोमैथ पर किसी भी सवाल को हल करने के लिए आपको मैथ एक्सपर्ट बनाना पड़ता है जिसके लिए आपको निचे दिए गए फोटो के अनुसार ट्रेनिंग और एग्जाम देना होगा जो हर विषय का अलग होता हैं ।

Photomath

साथ ही में आपको थोड़ी बहुत अंग्रेजी का ज्ञान होना आवशयक है क्योंकि इस में हर प्रश्न अंग्रेजी में ही आता है और आप पास एक लैपटॉप अथवा डेस्कटॉप होना चाहिए, क्योंकि आप मोबाइल से प्रश्न हल नहीं कर सकतें .

मैथ एक्सपर्ट बनने के लिए आपको चार स्टेप को पास करना होता है :-

क्वालिफिकेशन प्रोसेस :- इसमें आप से बेसिक इंग्लिश के 10 प्रश्न पूछे जायेंगे , इसको पास करने के बाद आप जिस सब्जेक्ट के लिए एग्जाम de रहे हो उसकी भी बेसिक knowledge ke प्रश्न पूछे जायेंगे तथा अंतिम एग्जाम में आपको उस सब्जेक्ट के थोड़े कठिन प्रश्न पूछे जायेंगे । ये सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे तथा आपको इन तीनो एग्जाम को पास करने के लिए 5-5 मोके मिलेंगे।

टीचिंग स्किल टेस्ट:- जब आप क्वालिफिकेशन प्रोसेस पास कर लेते हो तब आपकी सॉल्विंग स्किल ( हल करने का तरीका ) जानने के लिए आपको पांच प्रश्नो की एक PDF दी जाती हैं इन प्रश्नो को आपको एक साढ़े कागज में हल करके, इन्हे वापिस आपको उनको दिए गए ईमेल एड्रेस पर भेजना होता है ।

जब आप के द्वारा हल किये गए सवालों के उत्तर अगर उनको संतुस्ट कर देते है तब आपको नेक्स्ट स्टेप पर जाना होता हैं और यदि आपके द्वारा हल किये गए प्रश्नो के हल इन्हे अच्छे नहीं लगे तो आप को फिर से नए 5 प्रश्न की एक PDF बेज दी जाती हैं । इससे स्टेप को भी पास करने के लिए आपके पास 3 ही मोके होते हैं ।

Solve training:- जब आप ऊपर के दोनों स्टेप पास कर लेंगे तब आपको एक ट्रेनिंग प्रोसेस से देना होगा । इसमें पहले आपको किसी प्रश्न को कैसे हल करना है और उनके हल करने के रूल और guidelines के बारे में बताया जायेगा । इसके बाद आपको इसमें एग्जाम देने होतें है जो की आपकी training  के ऊपर ही होते हैं । इन्हे भी पास करने के लिए 3-3 मोके होतें हैं।

फाइनल test:- जब आप इन तीनो स्टेप्स को पास कर लेंगे तब आपको एक फाइनल एग्जाम देना होता है जिसमे आपसे 10 प्रश्न पूछे जाते हैं । जिन्हे आपको इनके द्वारा दिए गए सॉल्वर इंटरफ़ेस में सॉल्व करने होते है । इसमें आपको हर रूल का पालन करके स्टेप बी स्टेप उन प्रश्नो को हल करके सबसे करना होगा .

इसके बाद आपके हलो की समीक्षा की जाएगी और यदि आप पास हो जाते है तब आपको उस सब्जेक्ट के प्रश्न को हल करके पैसा कमाने की अनुमति दे दी जाती है।

Note:- जब आपको किसी एक सब्जेक्ट के प्रश्नो को हल करने की अनुमति प्रदान क्र दी जाती हैं तब आप फिर अन्य सबस्सजेक्ट में क्वालीफाई करने के लिए सिर्फ फाइनल टेस्ट ही देना होता है . मतलब की आपको बार बार ऊपर के तीन प्रोसेस से नहीं गुजरना पड़ेगा .

Photomath की पैमेंट कैसे ले ?

फोटोमैथ हर सप्ताह ( हर गुरुवार को ) अपने math एक्सपर्ट को जिन्होंने कम से कम 50 डॉलर कमा लिए हो ,unko आटोमेटिक payoneer  में पैसे भेज देता हैं ।

Photomath से पैमेंट लेने के हर सप्ताह के गुरुवार से पहले लिए 50 डॉलर कम से कम आपने कमा लिए होने चाहिए । अन्यथा आपकी पेमेंट अगले सप्ताह भेज दी जाएगी यदि आपकी ने 50 डॉलर कमा लिए होंगे तो ।

फोटोमैथ से पेमेंट लेने के लिए आपको पयोनीर पर अकाउंट बनाना होगा और उस अकाउंट को फोटोमैथ से कनेक्ट करना होगा ।

दोस्तों आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा, हमे कमेंट करके जरूर बताये । ऐसे ही टिप्स एंड ट्रिक्स के लिए आप हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते हैं । और साथ ही आप हमारे ब्लॉग पोस्ट को अपने दोस्तों और प्रियजनों के साथ शेयर कर सकते हैं । इससे हमे आगे भी ऐसे ही अच्छे अच्छे ब्लॉग पोस्ट करने की प्रेणा मिलती रहेगी ।

आपका धन्यवाद ।।

आप यह भी पढ़ें :-

SBI Apprentice Online Form 2021

20 Fish oil benefits in Hindi, Machali ke tel ke fayde

Blogging in hindi, 10 Concept of blogging in hindi

Youtube Subscriber bdane ki tricks, Youtube pr free me subscriber kese bdaye

Leave a Comment