Youtube Subscriber bdane ki tricks | Youtube pr free me subscriber kese bdaye

Youtube Subscriber bdane ki tricks:- आज कल हर कोई ऑनलाइन पैसा कमाने   के लिए कोई Blogging  शुरू करते है तो कोई Youtuber .

लेकिन इन सब के लिए हमरे पास एक अच्छी संख्या में ऑडियंस होना चाहिए जो की हमारे कंटेंट को देखे अथवा पढ़े। तो आज हम यूट्यूब के बारे में आपको बताने वाले है की आप कैसे अपने यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर की संख्या बड़ा सकते है ।

Youtube aur youtuber kya hai:-

यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां आप अपने मनपसंद वीडियो बिलकुल फ्री में देख सकते हो , और जो क्रिएटर्स इस प्लेटफार्म पर वीडियो डालते है उन्हें youtuber  कहते है । एक यूटूबेर अपनी किसी रूचि जिसमे की वो कुशल हो वो उस पर अपना एक वीडियो बनाते है और यूट्यूब पर इन्हे अपलोड कर देते है , अब जब भी और जितने भी लोग इस वीडियो को देखते है यूट्यूब उस वीडियो से जो पैसे कमाता है उसका कुछ भाग वो इन यूटूबेर को दे देता है ।

यूट्यूब पर यूट्यूब चैनल बनाना बहुत आसान है और इसके लिए आपको एक पैसा भी खर्च नहीं करना पड़ता , बस आपके पास एक जीमेल अकाउंट होना चाहिए जिसकी मदद से आप फ्री में एक यूट्यूब चैनल क्रिएट कर सकते हो ।

NOTE:– यूट्यूब चैनल से पैसे कमाने के लिए आपके पास कम से कम 1000 सब्सक्राइबर्स तथा 4000 घंटो का वाच टाइम(Watch time) होने चाहिए, साथ ही में आप जो वीडियो बनाते है वो आपके द्वारा ही बनाये गए हो और वो कहि से कॉपी न किये हो ।

Youtube Subscriber
Youtube Subscriber

Youtube Subscriber bdane ke tips:-

जब आप यूट्यूब पर एक यूट्यूब चैनल बनाकर उस पर वीडियो अपलोड करने लगते हो तो शुरुआत में तब आपके पास कोई सब्सक्राइबर नहीं होता जिसके कारण आपके वीडियोस पर कोई व्यूज नहीं आता है । और जब आपके वीडियोस पर कोई व्यूज नहीं आते तब आप निराश हो जाते है हो कई तरह के इललीगल शार्ट ट्रिक्स अपनाने की सोचने लग जाते हो जो की बिलकुल गलत है। इसके कारण यूट्यूब से आप कभी पैसे नहीं कमा पा सकते ।

में आपको कुछ लीगल तरीके बताने जा रहा हु जिस से आपके चैनल पर सब्सक्राइबर तो बढ़ेंगे ही और आपको किसी भी समस्या का सामना भी नहीं करना पड़ेगा।

Youtube subscribe bdane ke liye video quality and regular update:-

Youtube Subscriber bdane ki tricks:- सबसे पहला और सबसे आवश्यक बात याद रखे की जब भी आप यूट्यूब पर कोई वीडियो अपलोड करते हो तो आप उस वीडियो की क्वालिटी का ध्यान रखे ।

वीडियो को अच्छे से एडिटिंग करके ही यूट्यूब उससे अपलोड करे , क्योंकि जब तक आपका वीडियो मजेदार और आकर्षक नहीं होगा तो तब तक कोई उस वीडियो को देखा नहीं चाहेगा। और इस कारन वो न ही आपके चैनल को कभी भी सब्सक्राइब करेगा । तो आपके वीडियो की क्वालिटी अच्छी होनी चाइये।

साथ ही में आपको अपने चैनल पर रेगुलर वीडियो डालते रहना चाहिए मतलब सप्ताह में कम से कम एक वीडियो और महीने में कम से कम 4-6 वीडियोस आपके चैनल पर डालते रहना चाहिए ।

इसकी वजह से सब्सक्राइबर आप के चैनल पर बार बार वीसी करेगा और आपका चैनल यूट्यूब के अल्गोरिथम में आएगा और दुसरो के वीडियो में suggest  होगा।

Google ads ki मदद से Youtube subscriber bdana:-

आपके नए यूट्यूब चैनल पर आप यदि बहुत जल्द सब्सक्राइबर और व्यूज बढ़ाना चाहते हो तो आप गूगल एड्स की मदद ले सकते है। हालाँकि इस तरीके में आपकी थोड़ी जेब ढीली हो सकती है लेकिन आप बहुत जल्द इसकी मदद से अपने चैनल पर सब्सक्राइबर की सख्या बड़ा सकते हो।

लेकिन ध्यान रहे की ये तरकिए फ्री नहीं है आप को पैसे खर्च करने पद सकते है

मेरी सलाह है की आप कम से कम 6 महीनो तक आपने चैनल पर काम करिये और अपने वीडियोस की क्वालिटी पर ध्यान दे यकीं मानिये बिना किसी पैसे के खर्च किये आपका चैनल ग्रो करेगा।

Social media ki मदद से Youtube subscriber bdana:-

Youtube Subscriber bdane ki tricks:-आप अपने चैनल को प्रमोट करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल क़र सकते है .

आपको फेसबुक, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, ट्विटर और रेड्डिट जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपके यूट्यूब चैनल के नाम के पेजेज बनाने होंगे और वहाँ पर भी आप अपने यूट्यूब वीडियो को ट्रेलर ( आंशिक भाग ) अथवा वीडियोस की लिंक डाल कर आप अपने यूट्यूब वीडियो के लिए वहाँ से ट्रैफिक ला सके हो ।

Thumbnail ki मदद से Youtube subscriber bdana:-

आप जब भी कोई यूट्यूब वीडियो अपलोड करे तो आप को उस वीडियो के लिए एक अच्छा सा थंबनेल बनाना होगा ।

वीडियो को थंबनेल आकर्षक होना चाहिए जिस से देककर उस के बारे में जानने के लिए वो उस पर क्लिक करें।

वीडियो को थंबनेल बनाते समय ये ध्यान रखें की थंबनेल वीडियो से समन्धित हो यदि आप ऐसे थंबनेल बनाते हो जिसका वीडियोस से कोई लेना देना न हो तो वो आपके चैनल के लिए काफी बुरा होता है क्योंकि इसके कारण आपका मोनतिजाशंस डिसएबल हो सकता है ।

तो सिर्फ आपको अपने वीडियो से समन्धित हो और काफी आकर्षक हो ।

Youtube short ki मदद से Youtube subscriber bdana:-

Youtube Subscriber bdane ki tricks:- हाल ही में यूट्यूब ने अपने प्लेटफार्म पर Youtube short  लांच किया था जिसमे आप टिकटोक की तरह ही 15 सेकण्ड्स का वीडियो बना सकते हो ।

हालाँकि अभी आप इससे पैसे तो नहीं कमा पाएंगे न ही इस से आपके चैनल का वाच टाइम बढ़ेगा। लेकिन इन वीडियोस पर व्यूज बहुत ज्यादा आते है ।

लेकिन जब आप आपने वीडियो से रिलेटेड कोई मजेदार हिस्सा जो ली 15 सेकण्ड्स से बड़ा न हो आप इस पर अपलोड कर दे, चूँकि यूट्यूब शॉर्ट्स पर व्यूज बहुत जल्दी ही तथा बहुत ज्यादा आते है, और आपका वीडियो अगर उन देखने वालो को मजेदार लगा तो वो आप के चैनल को सब्सक्राइब कर लेंगे ।

और जब वो आपके चैनल को उन 15 सेकंड के वीडियो की मदद से subscribe  कर लेते है तब आप जब भी कोई नहीं वीडियो उपलोड करेंगे तब आपके उन सब्सक्राइबर्स के पास उस वीडियो की नोटिफिकेशन चलिए जाती है और इसकी वजह से आपके वीडियोस पर व्यूज भी बढ़ने लगते हैं।

Comments के द्वारा Youtube subscriber bdana:-

दोस्तों आप कमैंट्स क़र के भी अपने चैनल पर सब्सक्राइबर और व्यूज बड़ा सकते हो । इसके लिए आपको दूसरे youtubers ke वीडियोस पर कमैंट्स करने होंगे।

जैसे की मान लीजिये आपका कोई टेक्नोलॉजी से समन्धित चैनल है तो आपको किसी दूसरे यूटूबेर जिसके पास बहुत ज्यादा व्यूज आते हो आप उनके videos पर कमेंट करिये । जब कोई उस वीडियो कोई कमेंट करके प्रश्न पूछता है तो आपको उन कम्नेट्स के जवाब देकर उन से बोलिये की में भी टेक्नोलॉजी से रेलटेड वीडियोस बनता हु आप हमारे चैनल पर भी विजिट क्र सकते hain.

क्योंकि उन वीडियोस को देखें सिर्फ वही लोग आते है जिन्हे टेक्नोलॉजी से रिलेटेड वीडियो देखना पसंद हो , तो जब आप इन वीडियोस पर कमैंट्स करके किसी की समस्या का समाधान करोगे तो वो एक बार तो आपके चैनल पर ज्ररूर आएंगे और तब यदि आपका कंटेंट उन्हें अच्छा लगा तो वो आपके चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं ।

Note:- ऊपर बताये गए सभी मेथड लीगल और सुरक्षित है आप इन तरीको को फॉलो ज्ररूर करें ये आपकप अच्छा परिणाम देंगे ।

कभी भी ऐसी वेबसाइट का इस्तेमाल नहीं करें जो आपको पैसे के बदले आपके चैनल पर subscribers बढ़ाने का दिखवा करती हैं। क्योंकि वो वेबसाइट फेक होती हैं और आपके पैसे खा सकती हैं । अथवा ऐसी वेबसाइट bots ka इस्तेमाल कर के आपके चैनल पर सब्सक्राइबर्स तो बड़वा देती है लेकिन ये सब्सक्राइबर्स किसी भी काम के नहीं होते हैं ।

क्योंकि ये आपके वीडियोस को वाच टाइम नहीं बढ़ाते और आपके चैनल के लिए समस्या भी पैदा कर देते है क्योंकि जैसे यूट्यूब का पता चलता है की आपके पास बहुत जयदा बोट्स सब्सक्राइबर्स है तो वोई आपका चैनल भी हटा सकता है ।

तो कृपया कर ऐसे शार्ट और illegal  तरीकों का इस्तेमाल न करें । आपक्को थोड़ा सा  धैर्य रखना होगा और ऊपर बताये गए legit aur सुरक्षित तरीको का इस्तेमाल कर अपने चैनल को ग्रो करना होगा ।

दोस्तों आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा, हमे कमेंट करके जरूर बताये । ऐसे ही टिप्स एंड ट्रिक्स के लिए आप हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते हैं । और साथ ही आप हमारे ब्लॉग पोस्ट को अपने दोस्तों और प्रियजनों के साथ शेयर कर सकते हैं । इससे हमे आगे भी ऐसे ही अच्छे अच्छे ब्लॉग पोस्ट करने की प्रेणा मिलती रहेगी ।

आपका धन्यवाद ।।

आप यह भी पढ़ें :-

Blogging in hindi, 10 Concept of blogging in hindi

20 Fish oil benefits in Hindi, Machali ke tel ke फायदे

SBI Apprentice Online Form 2021

Leave a Comment